24 जनवरी को फरियादी दिलीप किरार निवासी बलवंत नगर  गुना द्वारा  23-24 जनवरी 2024 की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति बलवंतनगर गुना स्थित उसकी ऑटोपार्ट की दुकान का ताला तोडकर मोटरसाइकिल को 02 टायर, ऑइल के 02 डिब्बे व नकदी 650 रुपये चोरी कर ले जाने की गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई

Jan 25, 2024 - 20:16
Jan 25, 2024 - 20:16
 0  486

गुना (आरएनआई) 24 जनवरी को फरियादी दिलीप किरार निवासी बलवंत नगर  गुना द्वारा  23-24 जनवरी 2024 की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति बलवंतनगर गुना स्थित उसकी ऑटोपार्ट की दुकान का ताला तोडकर मोटरसाइकिल को 02 टायर, ऑइल के 02 डिब्बे व नकदी 650 रुपये चोरी कर ले जाने की गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना में अप.क्र. 50/24 धारा 457,380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 इसी प्रकार 25 जनवरी को फरियादी जयप्रकाश जैन निवासी विंध्याचल कॉलोनी गुना द्वारा 24-25 जनवरी 2024 की मध्यरात में कोई अज्ञात व्यक्ति महावीरपुरा में ओवरब्रिज के नीचे स्थित फर्नीचर, मोटरबाइंडिंग, ट्रासंपोर्ट व सैलून की चार दुकानों के ताले तोडकर कुल 32500 रुपये नकद, 07 किलोग्राम कापर बायर आदि चोरी कर ले जाने की गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना में अप.क्र. 52/24 धारा 457,380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार 25 जनवरी 2024 को ही फरियादी विक्की जैन निवासी भुल्लनपुरा गुना द्वारा दिनांक 09 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी 2024 के मध्य में कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी गोदाम में घुसकर गोदाम से सिगरेट के 10-12 बंडल एवं मीठी सुपारी के 28 बॉक्स चोरी कर ले जाने की गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना में अप.क्र. 53/24 धारा 380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

इसी प्रकार 25 जनवरी 2024 को ही फरियादी कांति कुमार शर्मा निवासी दुर्गा कॉलोनी गुना द्वारा दिनांक 17-18 दिसंबर 2024 की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति दुर्गा कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर की दानपेटी का ताला तोडकर उसमें चडोत्तरी के करीबन 05 हजार रुपये चोरी कर ले जाने की गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली गुना में अप.क्र. 55/24 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा चोरी की उपरोक्त बारदातों को गंभीरता से लेते हुए सिलसिलेवार हुई चोरी की उक्‍त बारदातों का शीघ्र खुलाशा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

निर्देशानुसार सीएसपी गुना श्रीमति श्‍वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली टीआई अनूप कुमार भार्गव अपनी टीम के साथ चोरी की उक्त बारदातों को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाश की पतारसी मे सक्रियता से जुट गए और इमसे अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस के विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की सघनता से तलाश व पतारसी की गई । आरोपी की तलाश के क्रम में आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरी की उक्त बारदात को अंजाम देने में संदेही धारत सिंह पुत्र रामलाल लोधा उम्र 30 साल निवासी ग्राम उमरिया थाना कैंट गुना को हिरासत में लेकर जिससे उक्त चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा चोरी की उपरोक्त सभी 08 बारदातें करना स्वीकार किया गया । पुलिस द्वारा चोरी के उपरोक्त मामलों में आरोपी को गिरफ्तार कर जिसकी निसादेही से 01 लेपटाप, चार्जर, पेनड्राइव, बैग, मोटरसाइकिल के 02 टायर, आइल के 02 डिब्बे, 04-05 किलोग्राम कापर बायर, हथोडी, चाबी, पाना, मीठी सुपारी के 27 पैकेट, गोल्डफ्लेक सिगरेट के 169 पैकेट एवं दुर्गा मंदिर की दानपेटी से चुराए गए 4500 रुपये नकदी जप्त किए गए हैं ।  पुलिस द्वारा चोरी के शेष माल एवं चोरी के अन्य प्रकरणों में आरोपी धारत सिंह लोधा से अभी पूछताछ की जा रही है। 

 गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्‍लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि राजेन्द्र सिंह गौड, सउनि हरिचरण मीना, सउनि अमर सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक हरवीर सिंह रघुवंशी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट, सीसीटीव्ही कंट्रोल प्रभारी सउनि विनोद कुमार अहिरवार, आरक्षक राजेश जाटव, आरक्षक राजू बघेल, महिला आरक्षक भावना चौहान एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow