2025 में भारी बहुमत से बनेगी बिहार में एन डी ए की सरकार : दिलीप जयसवाल
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का रविवार को पटना से मोतिहारी जाने के क्रम में कांटी स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में सुबह से ही हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथी , घोड़ा , गाजा बाजा के साथ छिन्मस्तिका मंदिर के पास एन एच 28 पर जमे हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष के आते ही कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर दिलीप जायसवाल ने छिन्नमस्तिका माता के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.
कार्यकर्ताओं का भारी भीड़ देखकर उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर श्री जयसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की 2025 में हमें बिहार में बड़े बहुमत से एन डी ए की सरकार बनाना है। साथ ही हम सबको प्रधानमंत्री मोदी जी के हर एक सपने को साकार भी करना है, इसलिए कार्यकर्ता साथियों अभी से इस मिशन मे जोड़ शोर से लग जाए।
श्री जयसवाल ने कहा मैं आज कांटी छिन्नमस्तिका मंदिर में आकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया हूं । मैं मां से कामना किया हूं कि पुरा बिहार, मुजफ्फरपुर , कांटी का उन्नति व विकास हो । साथ ही आपसी सद्भाव भाईचारा बना रहे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि मैं आज आप सभी के स्नेह और समर्थन से अभिभूत हूं। कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और उत्साह मुझे नई प्रेरणा से भर दिया है । आप सभी का स्नेह इस आयोजन को मेरे लिए यादगार बना दिया है । मैं आप सभी को ह्रदय तल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में मुखिया इंद्र मोहन झा , अशोक पासवान, मुरारी झा , रणधीर कुमार सिंह, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राहुल कुमार, रंजीत चौधरी , सरोज कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, हाफिज ओजैर, मो० समीम, हरदेव ठाकुर, मंकू पाठक, गजेंद्र झा, साकेत रमन पांडे , सुजीत कुमार सिंह, शिवनाथ ठाकुर , अनिल शाही, नागेंद्र पंडित , नागेंद्र गिरी, गजेंद्र झा, सुरेंद्र सिंह, शिवेंद्र ठाकुर, सुमन कुमार सिंह, पवन कुमार ,राम सागर चौधरी, रमेश ठाकुर , अखिलेश साह, शंकर महतो, अरविंद सिंह , अंकेश ओझा आदि प्रमुख थे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)