2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतेगी भाजपा :- जितिन प्रसाद

Mar 31, 2023 - 18:01
Mar 31, 2023 - 18:06
 0  729
2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतेगी भाजपा :- जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर (आनन्द मोहन पांडे) यूपी के PWD मंत्री जितिन प्रसाद आज शाहजहांपुर पहुंचे । अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि 6 वर्षों में योगी सरकार ने यूपी का कायाकल्प किया है। आज पूरे विश्व के लोग भारत में निवेश कर रहे हैं यह कोई आम बात नही है। करीब 33 लाख करोड़ के एमओयू साइन हो रहे हैं। जितिन ने कहा कि पहले लोग सिर्फ नोएडा में निवेश करना पसंद करते थे लेकिन अब यूपी के हर जिले में निवेश हो रहा है ।
.
यूपी में होने बाले निकाय चुनाव को लेकर शाहजहांपुर की मेयर सीट के चुनाव पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनता से सीधा जुड़ाव है।शाहजहांपुर से लेकर पूरे यूपी में योजनाओं की बौछार हो रही है। शाहजहांपुर की जनता ने सभी 6 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाया है तो ऐसे में शाहजहांपुर में भी विकास की गंगा बही है। निकाय चुनाव में शाहजहांपुर मेयर की रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत होगी। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 सीटों की जीत का दावा किया है। जितिन प्रसाद ने कहा कि आने बाले चुनाव में विपक्ष का सूपडा साफ हो जायेगा ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)