20 साल बाद परिजनों से मिला विक्षिप्त
कलेक्टर के निर्देश पर श्रम विभाग ने पुलिस की मदद से मुक्त कराया श्रमिक।
गुना (आरएनआई) जिले में सामाजिक संस्था और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से मानसिक विक्षप्त मजदूरों को मुक्त कराकर उनके परिवार से मिलाने का सिलसिला निरंतर जारी है। अब तक लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा मानसिक विक्षप्त अपने अपने घर परिजनों के पास पहुंच चुके हैं। इसी दौरान मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में सालों से मजदूरी कर रहा मानसिक विक्षप्त मजदूर 20 साल बाद अपने परिवार से मिला तो उनके बेटे ही अपने पिता को नहीं पहचान पाए। काफी देर वार्तालाप के बाद बच्चों ने अपने पिता को पहचाना और घर लेकर रवाना हुए।
जिला प्रशासन के निर्देशन में मानसिक विक्षिप्त मजदूरों को विमुक्त कराकर उनके परिजनों से मिलवाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में 11 जनवरी को एक सूचना पर श्रम विभाग के प्रभारी आशीष तिवारी, श्रम अधिकारी राम कुमार लेवर इस्पेक्टर लालमणि सिंह, मयंक शर्मा, मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस संयुक्त रूप से ग्राम मंथ पहुंचे। यहां रामसिंह सौंधिया के घर पर काम कर रहे लक्ष्मीनारायण अहिरवार निवासी बड़ा मल्हेरा तहसील हटा, जिला छतरपुर को विमुक्त कराकर परिजनों से मिलाया। इस अवसर पर परिजनों ने गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?