20 महा विद्यालयों के 2821 छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरण किया जायेगा:- सीडीओ

Dec 1, 2022 - 23:37
Dec 2, 2022 - 01:49
 0  729
20 महा विद्यालयों के 2821 छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरण किया जायेगा:- सीडीओ

हरदोई (आर एन आई) मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने अवगत कराया है कि डीजी पोर्टल पर पंजीकृत छात्र/ छात्राओं को टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण हेतु पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष जनपद में उपलब्ध का आवंटन निम्नलिखित महा विद्यालयों को करते हुए 02 दिसम्बर 2022 को वितरण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

उन्होने बताया कि 02 दिसम्बर 2022 को ब्लाक अहिरोरी के बीएनकेडी महा विद्यालय, बृज किशोर निर्मेला देवी महा विद्यालय, कछौना के सुरेश कुमार एसएसपी महा विद्यालय, मशीहुन्नीसा महा विद्यालय, बीएनएस महा विद्यालय महरी, शेख मिस्टर मियां मोहम्मद उमर महा विद्यालय, बेहंदर के श्रीकृष्णा वर्मा महा विद्यालय, मल्लावां के श्री जगन्नाथ प्रसाद महा विद्यालय, आर्दश श्री सदसंस्कृति महा विद्यालय, माधौगंज के बीडीआरके महा विद्यालय, श्री शिवराज महाविद्यालय, महावीर प्रसाद मायावती महा विद्यालय, बावन के श्री राज बहादुर व श्री शिव संकट हरण महा विद्यालय, सुरसा के श्री लाल महेन्द्र व शिव शक्ति महा विद्यालय फर्दापुर, हरियावां के गांधी महा विद्यालय, पिहानी के राना बेनी माधव महा विद्यालय में टेबलेट का वितरण किया जायेगा।

सीडीओ ने कहा कि इसी तरह 03 दिसम्बर 2022 को ब्लाक माधौगंज के भगवान देवी मैकू लाल महा विद्यालय व डा0 बीआर अम्बेडर महा विद्यालय तथा ब्लाक सुरसा के डा0 हरि शंकर मिश्रा महा विद्यालय में नोडल अधिकारियों की उपस्थित में टेबलेट वितरण किया जायेगा। उन्होने नामित नोडल अधिकारियों से कहा है कि महा विद्यालय के प्रबन्धक एवं प्राचार्य से समन्वय बनाकर अपनी उपस्थित में टेबलेट का वितरण कराकर फोटो युक्त आख्या निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध करायें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)