2 की मौत करंट लगने और कीटनाशक दवा का छिडक़ाव बनी वजह

Aug 3, 2023 - 19:43
Aug 3, 2023 - 19:43
 0  351

जिले के सिरसी थानांतर्गत ग्राम बरोदिया में टपरिया से बिजली के खंभे पर तार डालते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं धरनावदा थानांतर्गत देहगांव में खेत में फसल पर दवाई का छिडक़ाव करते समय कीटनाशक के संपर्क में आने युवक बेहोश हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसी थाना अंतर्गत ग्राम बरोदिया निवासी कैलाश पुत्र सुमारया भिलाला (32) गत शाम 7:30 बजे के करीब टपरिया में बिजली का बल्ब लगाने के विद्युत डोरी तान रहा था। इसी दौरान कैलाश भिलाला को हाथ में तेज बिजली का करंट लग गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिे उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। गुरुवार को जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में सिरसी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मृतक के दो बेटे हैं।
वहीं धरनावदा थानांतर्गत देहगांव में बटिया से खेती कर रहे पत्नी-पति गत शाम मक्के के खेत पर कीटनाशक छिडक़ रहे थे। इसी दौरान हवा के साथ उडक़र आई कीटनाशक दवाई के संपर्क में आने से बटियादार किसान के बेहोश हो गया। जिसे उसकी पत्नी और खेत मालिक  अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आएं। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे भोपाल रैफर करने की तैयारी की। लेकिन उसी बीच उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशानखेड़ा निवासी बंटी केवट अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देहगांव धरनावदा में बटिया से खेती करता था। इसी दौरान बुधवार देर शाम पति पत्नी दोनों मक्का के खेत में कीटनाशक दवा डाल रहे थे। अचानक बंटी ने कीटनाशक दवा का सेवन किया है या उसे दवा रिएक्शन कर गई है। जिसकी हालत बिगडऩे पर उसको जिला गुना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बंटी की मौत हो गई। खेत मालिक के अनुसार बंटी अपने परिवार के साथ इसी खेत पर रह रहा था। पति-पत्नी मक्का खेत में कीटनाशक दवा डाल रहे थे। हालांकि बंटी की मौत दवा के सेवन करने से हुई है या दवा डालते समय छिडक़ाव के दौरान हुई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगा। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow