2 करोड़ 75 लाख से बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

Mar 2, 2024 - 18:57
Mar 2, 2024 - 19:01
 0  2.2k
2 करोड़ 75 लाख से बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास
बटन दबाकर रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास करते उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी
2 करोड़ 75 लाख से बनेगा रोडवेज बस स्टैंड, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद में वर्षों से रोडवेज बस स्टैंड की आस लगाए क्षेत्र वासियों को शनिवार को एक और सौगात मिल गई। क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के प्रयासों से रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास हो गया। प्रदेश की राज्य मंत्री ने रोजवेज बस स्टैंड का बटन दबाकर शिलान्यास किया। शहर और आसपास के लोग वर्षों से रोडवेज बस स्टैंड की मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के प्रयास से रोडवेज के लिए स्थान चयन के बाद शासन ने एक करोड़ की धनराशि भी निर्माण इकाई के लिए जारी कर दी।शनिवार को राज्य मंत्री तिवारी ने रोडवेज बस स्टैंड का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के सभी वादों को पूर्ण किया है।महिलाओं के लिए महिला शक्ति मिशन को सफल बनाकर उन्हें सशक्त किया गया है। उन्होंने बताया दो करोड़ पचहत्तर लाख से रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।जिसमे एक करोड़ रुपए निर्माण इकाई यूपीपीसीएल को दे दिए गए हैं। 18 माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही क्षेत्र वासियों का रोडवेज बस स्टैंड का सपना पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर,रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अपराजित श्रीवास्तव,सेवा प्रबंधक रमेश कुमार, यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता डी एस शाक्य, टोडरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी,नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय पिंटू,सुभाष रस्तोगी ,राजू मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0