18 जुलाई से सभी पी.डी.एस. दुकानों पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड : डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के विशेष अभियान का सफलतापूर्वक संपादन सुनिश्चित करने हेतु समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

Jul 15, 2024 - 22:04
Jul 16, 2024 - 00:03
 0  2.8k
18 जुलाई से सभी पी.डी.एस. दुकानों पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड : डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के विशेष अभियान का सफलतापूर्वक संपादन सुनिश्चित करने हेतु समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया.

आयुष्मान भारत का कार्ड 18 जुलाई से जिला अन्तर्गत सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर बनाये जायेंगे। इसके लिए लोगों को जागरूक एवं पे्ररित करने तथा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभ उठाने को कहा है। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखण्डाधीन आई.सी.डी.एस., जीविका, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, पंचायत कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी आदि को सक्रिय कर लोगों को जागरूक करने को कहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में आयुष्मान भारत का कार्ड लोग बना सके.

विदित हो कि विगत 02 मार्च से 18 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाये गये थें, जिसमें राज्य स्तर पर मुजफ्फरपुर जिले का दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। जिलाधिकारी ने पुनः सभी अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर तथा आपसी समन्वय बनाकर अधिकाधिक लोगों को आयुष्मान भारत से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। प्रखण्ड स्तर पर सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा लगातार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी एवं पश्चिमी को अपने-अपने क्षेत्राधीन प्रखण्डों का सतत् अनुश्रवण कर अधिकाधिक लोगों को आयुष्मान भारत से लाभान्वित कराने को कहा है.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं मार्केटिंग आॅफिसर को जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर आवश्यक व्यवस्था रखने तथा लोगों को मोबिलाईज कर केन्द्र तक लाने तथा उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा है.

जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी को, स्वास्थ्य कर्मी, पारा मेडिकल स्टाॅफ को अपने मुख्यालय में बने रहने तथा सरकारी मानदंड के अनुरूप अस्पताल में रोगियों का नियमित एवं गुणवतापूर्ण इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है. सिविल सर्जन को प्रतिदिन के कार्यों के प्रगति की शाम में नियमित रूप से प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है.

बैठक में सहायक समाहर्ता डाॅ. आकांक्षा आनंद, सिविल सर्जन डाॅ. अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार, ए.सी.एम.ओ. डाॅ. सतीश कुमार सहित कई अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow