18वीं लोकसभा के पहले सत्र में जमकर हुआ काम, 68 सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर की चर्चा
पहले सत्र में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी फिर से अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। स्पीकर ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 68 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया।
नई दिल्ली (आरएनआई) 18वीं लोकसभा का पहला सत्र मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा के पहले सत्र में 103 प्रतिशत काम हुआ। स्पीकर ने बताया कि पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं और ये बैठकें 34 घंटे चलीं। पहले सत्र में 539 नवनिर्वाचित सांसदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
पहले सत्र में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी फिर से अध्यक्ष पद के लिए चुने गए। स्पीकर ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 68 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया। स्पीकर की तरफ से जारी बयान में ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पर ध्वनिमत से लगातार दूसरी बार अपने चुनाव के लिए कृतज्ञता प्रकट की। लोकसभा स्पीकर ने बताया सदन में 27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ, जिस पर लोकसभा में 18 घंटे चर्चा हुई। 68 सदस्यों ने इस चर्चा में भाग लिया और 50 सदस्यों ने लोकसभा में अपनी बात रखी। राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया।
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नियम 377 के तहत 41 मामले उठाए गए और नियम 73ए के तहत तीन बयान जारी किए गए। इनके अलावा सत्र के दौरान 338 दस्तावेज सदन के पटल पर रखे गए। लोकसभा स्पीकर ने प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की। भृतहरि महताब के नेतृत्व में ही संसद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्रालय, विभिन्न पार्टियों के नेताओं, सदन के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। लोकसभा का सत्र 24 जुलाई से शुरू हुआ था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?