17 वर्षों से बुंदेलखंड के आठ जिलों में मोटरसाइकिल से लगातार कर रहे हैं यात्रा

वर्तमान में सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाकर समाज और देश की सेवा करने के लिए मोटरसाइकिल से 17 वर्षों से यात्रा कर रहे समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी को कर्मयोगी की उपाधि आखिर किसने दी है ।

May 19, 2024 - 14:09
 0  945
17 वर्षों से बुंदेलखंड के आठ जिलों में मोटरसाइकिल से लगातार कर रहे हैं यात्रा

बुंदेलखंड (आरएनआई) बुंदेलखंड क्षेत्र के जालौन उत्तर प्रदेश जनपद उरई के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर के पीठाधीश्वर साकेत वासी मानस मार्मिक कथा व्यास पंडित श्री केशव जी ब्रह्मचारी जो बचपन से सनातन संस्कृति और राष्ट्र सेवा के लिए संत बनाकर ऋषि मुनि के रूप में भारत के जाने-माने संतों में एक रहे पर 1984 में पंडित श्री गोविंद कुमार तिवारी अधिवक्ता के निवास पर श्री रामचरितमानस कथा का आयोजन चल रहा था इसी बीच नौगांव नगर के सैकड़ो बुद्धिजीवी शिक्षामित्र साहित्य का श्रीकांत पटेरिया श्री राम रतन अवस्थी जी के समक्ष समाज संत महात्माओं की सेवा और निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता मानवता के साथ काम करने के लिए उन्होंने कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने वचन संकल्प दिलाया युवा जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे गरीबों पीड़ित परेशान शोषण सामाजिक समस्या के लोगों की मदद करेंगे धर्म का प्रचार करें और मानवता के साथ अपना व्यापार व्यवसाय करेंगे इस शंकरपुर देश को लेकर वर्ष 1984 से समाज और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया । वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय संत कथा व्यास बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा उन्हें 5 वर्षों से लगातार उनके सामाजिक कार्यों की अपने मुखारविंद से सराहना करते हैं और हमेशा सामाजिक काम करने का आशीर्वाद प्रदान करते आ रहे हैं उन्होंने वचन दिया है कि वह उन्हें राष्ट्रीय मंच पर उनके सामाजिक कार्यों को समय पर विस्तार पूर्वक जनमानस को बताएं नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी मेहरोत्रा बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध क्षय रोग चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह चौहान जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डी डी तिवारी छतरपुर के संपादक श्री सुरेंद्र अग्रवाल जी के प्रयास से छतरपुर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश श्री एम एस कुरैशी जी के मुख्य अतिथि में नगर पालिका कार्यालय नौगांव में एक विशाल पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया इस वक्त ईमानदारी लगन और कर्तव्य निष्ठा से पत्रकार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें नौगांव के लगभग आठ प्रकार शामिल थे गोपाल छतरपुर की अनेक पत्रकारों ने भाग लिया उन्हें शपथ संकल्प और साधना के कारण बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक चैनल युटुब जैसे अनेक गूगल में महत्वपूर्ण स्थान पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी वह स्थान मिला है । शासन प्रशासन भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना एवं मानव रक्षा के लिए कानून की जानकारी और अधिकारों से अवगत कराना जन जागरण अभियान में शामिल रखते हैं ।

जनप्रतिनिधि सांसदों ने हमेशा सामाजिक कार्यों की सराहना की है 
बुंदेलखंड क्षेत्र के अनेक राजनेता जिसमें  सांसद श्रीमती विद्यापति चतुर्वेदी सुश्री उमा भारती जी श्री सत्यव्रत चतुर्वेदी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार जी श्री रज्जू बुधौलिया जी श्री रामदास आठवले जी श्री विष्णु दत्त शर्मा श्री अनुराग शर्मा जी राजगढ़ क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर विधायक श्री हजारीलाल जी एवं बुंदेलखंड के अनेक विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष नगर, पालिका अध्यक्ष जनप्रतिनिधि समाजसेवी प्रदेश और देश के अनेक सामाजिक संगठन सामाजिक संस्थाओं तथा धर्म की ध्वजा फहराने वाले सनातन धर्म की रक्षा करने वाले सैकड़ो संत महात्मा कथा व्यास मंचों से सामाजिक काम करने के लिए बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी को मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा दिल्ली जैसे प्रति में अनेक मंचों पर सम्मानित होने का अवसर मिला है ।     
       
44 वर्षों से अनेक जनपद जिलों में कर रहे हैं समाज सेवा 
वर्ष 1980 से पत्रकारिता के क्षेत्र में 44 वर्षों तक काम करते आ रहे पत्रकारिता के साथ-साथ अपने जीवन यापन करने आत्मविश्वास निर्भर बनने के साथ ही अपनी सामाजिक नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारियां को निभाते हुए संविधान के दायरे में रहकर मानवता के साथ भारतीय संस्कृति संस्कारों नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन सामाजिक समरसता के साथ जीवन संचालित किया है । समाज में व्याप्त बुराइयां कुरीतियां अंधविश्वास को दूर करने समाज के दहेज जैसे कलंक को मिटाने के लिए उन्होंने हमेशा अपने परिवार समाज और मित्रों के साथ दहेज का विरोध किया है और बिना दहेज शादियां विवाह कराए हैं और किए हैं । 

वाहन दुर्घटना रोकने,नशा मुक्ति अभियान चलाया समय-समय पर शिक्षा स्वास्थ्य समस्या समाज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान मतदाता जागरूकता माता-पिता गुरु का सम्मान बुजुर्गों का सम्मान समाज में सामाजिक एकता अखंडता देश प्रेम के लिए हमेशा वर्ष 2007 से अपनी जन्मभूमि ग्राम वीरपुर प्राथमिक पाठशाला से मोटरसाइकिल से यात्रा शुरू की जो अनवरत आज तक लगातार बुंदेलखंड की 8 जिलों में जारी है । बुंदेलखंड क्षेत्र के हजारों हजारों शिक्षण संस्थाओं तथा लाखों लाखों विद्यार्थियों से व्यक्तिगत रूबरू होकर उनका जीवन में भारतीय संस्कृति संस्कारों मानव जीवन जीने की प्रेरणा दी और उत्तम मार्ग पर चलकर समाज राष्ट्र सेवा मानवता के साथ काम करने का संकल्प दिलाया ।
      
बुंदेलखंड क्षेत्र के कस्बा नौगांव से 2 किलोमीटर दूर ग्राम वीरपुरा पोस्ट नौगांव थाना क्षेत्र नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर 1956 को साधारण किस ब्राह्मण जिझौतिया कल वश में जन्म लेकर अपने जीवन को स्वयं संभालते हुए अनेक संघर्ष कठिनाइयां मुसीबत के बाद जीवन के अनुभव के साथ परिवार का संचालन किया परिवार के मुखिया होने के नाते छोटे भाई बहनों और परिवार को आगे बढ़ाने में मदद की लगातार 44 वर्षों तक नौगांव तहसील कार्यालय न्यायालय क्षेत्र में लेखक के रूप में भी अपना नाम स्थापित कर क्षेत्र का गौरव स्थापित किया।

निस्वार्थ भाव से समाज और राष्ट्र सेवा के लिए जीवन समर्पित का 67 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद वर्तमान में भी छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी महोबा झांसी ललितपुर हमीरपुर पन्ना जनपद जिलों में तन मन धन से समर्पित होकर भीषण गर्मी बरसात कड़ाके की ठंड में भी समाज और राष्ट्र सेवा के लिए लगातार काम किया जा रहा है । उनकी निस्वार्थ समाज सेवा कक्षा 1 से लेकर के महाविद्यालय तक के विद्यार्थी चित्र परिचित हो चुके हैं ग्रामीण कस्बा क्षेत्र के बुद्ध की भी वर्ग सामाजिक कार्यकर्ता जन्म प्रतिनिधि मीडिया बंधु उनके जीवन की कहानी को चर्चा करते हैं लेकिन लेकिन मध्य प्रदेश शासन और भारत शासन सरकार द्वारा उन्हें अभी तक अपनी ओर से ऐसा कोई आमंत्रण निमंत्रण नहीं दिया गया है,उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर शासन प्रशासन की ओर से लिखित में सम्मान दिया गया हो जनमानस और सामाजिक संस्थाएं 100 से अधिक सम्मानित प्रमाण पत्र , शील्ड प्रमाण पत्र प्रदान कर चुके है। उनके आत्मविश्वास आत्म शक्ति मनोबल जनमानस के सम्मान के कारण दिन प्रतिदिन ऊर्जावान कार्य करने की क्षमता बढ़ रही है ।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.