शाहाबाद : 17 दिन बाद भी किशोरी नहीं लगा सुराग, पीड़ित पिता क्षेत्राधिकारी से मिला

Apr 15, 2024 - 12:52
Apr 15, 2024 - 13:52
 0  1.8k
शाहाबाद : 17 दिन बाद भी किशोरी नहीं लगा सुराग, पीड़ित पिता क्षेत्राधिकारी से मिला

शाहाबाद हरदोई (आरएनआई) पाली थाना क्षेत्र के एक ग्राम से 17 दिन पूर्व बहला-फुसलाकर कर भगाई गई एक किशोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे किशोरी के परिजन काफी परेशान है। किशोरी के परिजनों ने आज तकरीबन 11:30 बजे क्षेत्राधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर पुत्री की बरामदगी करने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। पाली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता पिता के अनुसार 29 मार्च को उसकी 17 वर्षीय पुत्री को ग्राम बैजू पुर निवासी लालू पुत्र प्रेम शंकर अपने सहयोगी कृष्णकांत, छोटे, सोनू एवं श्रवण कुमार के सहयोग से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पाली थाना में पुलिस ने 5 अप्रैल को घटना का केस दर्ज किया। तब से अब तक 17 दिन बीत चुके हैं परंतु पाली पुलिस न तो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाई और नहीं किशोरी को बरामद किया। पीड़ित पिता सोमवार को तकरीबन 11:30 बजे क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचा और क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई। क्षेत्राधिकारी ने पाली पुलिस को तत्काल इस प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow