16वें दिन भी अनशन जारी, जिला प्रशासन को नींद से जगाने के लिए किया हवन

Sep 11, 2024 - 22:36
Sep 12, 2024 - 09:38
 0  3.2k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बुधवार को जिला महासचिव आनंद कुमार झा के नेतृत्व में लोक चेतना दल द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर जारी आमरण अनशन के 16 वें समाहरणालय धरना स्थल पर हवन कार्यक्रम किया गया. जिसके क्रम में आनंद कुमार झा ने कहा कि यह हवन कार्यक्रम जिलाधिकारी को गहरी निद्रा से जगाने के लिए किया गया साथ ही तीन दिवसीय हवन कार्यक्रम और चौथे दिन सड़क जाम करने की सूचना जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी को भेजा जा चुका है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि अनशन की मांगे बेहद ही गंभीर है इसको लेकर जिलाधिकारी कार्रवाई करने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन सत्ताधरि नेताओं के दवाब में जिलाधिकारी चुप्पी साधे है. जिलाधिकारी के मजबूरी को दल समझ रही है।

धनवंती देवी ने कहा कि हवन कार्यक्रम सद्बुद्धि लाने के लिए किया गया ताकि 16 वें दिन भी अनशन की मांगों पर जिलाधिकारी विचार करें।

मौके मुख्य रूप से रुबैदा खातून, शाहिद फिरदौस, जीवन साह उमेश कुमार, किरण देवी, अली मोहम्मद, दिलीप कुमार, मोहम्मद अयान, प्रमोद कुमार साह, रूबी खातून, किरण देवी, हुस्ना खातून,धनवंती देवी, आनंद कुमार झा आदि लोगों उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0