16 सितंबर को आएगी जन आशीर्वाद यात्रा

Sep 4, 2023 - 13:33
Sep 4, 2023 - 13:34
 0  513

गुना। (आरएनआई) 16 सितंबर को गुना जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के आगमन लेकर सोमवार को सर्किट हाउस गुना में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी विजय दुवे मुख्य रूप से मोजूद रहे।

भाजपा की 16 सितंबर को गुना जिले की सीमा लहरघाट से जन आशीर्वाद यात्रा भव्य अगवानी और स्वागत को लेकर बैठक में विचार विमर्श कर चर्चा की गई और यात्रा के प्रभारियों को यात्रा के भव्य स्वागत एवं आमसभाओ की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, यात्रा के जिला प्रभारी ओ एन शर्मा, गुना विधायक गोपीलाल जाटव सहित चारों विधानसभाओं के यात्रा प्रभारी, जिला पदाधिकारी गण एवं यात्रा टोली के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow