'15 दिन में आएगी नई टोल नीति', केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा एलान
नितिन गडकरी ने कहा कि 'अगर भारत को 'विश्वगुरु' बनना है, तो हमें आयात कम करना होगा और निर्यात बढ़ाना होगा, लॉजिस्टिक्स लागत को एक अंक पर लाने का प्रयास करना होगा।' उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में मुंबई में वायु और जल प्रदूषण दोनों पर काम करने की जरूरत है।'

नई दिल्ली (आरएनआई) केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि भारत तभी 'विश्वगुरु' बन सकता है जब हम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बुनियादी ढांचा तैयार करेंगे। अमर हिंद मंडल द्वारा आयोजित 78वें वसंत व्याख्यान माला में गडकरी ने कहा, 'अगर हम अपने देश का विकास करना चाहते हैं, अगर हम अपने देश को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं, अपने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं, अपने देश को पांच अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं, तो पहली आवश्यकता देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बुनियादी ढांचा तैयार करना है।'
नितिन गडकरी ने कहा कि 'अगर भारत को 'विश्वगुरु' बनना है, तो हमें आयात कम करना होगा और निर्यात बढ़ाना होगा, लॉजिस्टिक्स लागत को एक अंक पर लाने का प्रयास करना होगा।' उन्होंने कहा, 'आने वाले समय में मुंबई में वायु और जल प्रदूषण दोनों पर काम करने की जरूरत है।' गडकरी ने आगे कहा कि 'हमने कभी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया, मैंने ठेकेदारों को कहा है कि गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, वरना आपको जेल या ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा।' टोल को लेकर उन्होंने कहा कि '15 दिन के अंदर ऐसी नीति आ जाएगी, जिससे टोल के बारे में कोई शिकायत नहीं रहेगी।'
नितिन गडकरी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ धार जिले के बदनावर में 5,800 करोड़ रुपये से अधिक की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और यहां विकास तेजी से हो रहा है। सभी को खुशहाल, समृद्ध और सशक्त बनाने की सोच के साथ सीएम यादव तेजी से प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। हाईवे सिर्फ सड़कें नहीं हैं, ये प्रगति के रास्ते हैं जो लोगों की जिंदगी बदल देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले 10 सालों में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक बदलाव किए हैं। देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है और इसमें मध्य प्रदेश भी भागीदारी करेगा।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






