15 साल पुराना ट्वीट वायरल होने के बाद शशि थरूर की सफाई, कहा- मेरे जॉर्ज सोरोस से संबंध नहीं
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक 15 साल पुराना पोस्ट वायरल हुआ। इस ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने सोरोस को पुराना दोस्त बताया था। इस पोस्ट के जवाब में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी निवेशक और व्यवसायी जॉर्ज सोरोस से किसी भी तरह के वित्तीय और राजनीतिक संबंध होने से इन्कार किया।
नई दिल्ली (आरएनआई) अमेरिकी व्यवसायी और निवेशक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलीभगत के आरोप से कांग्रेस घिरी है। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक 15 साल पुराना पोस्ट वायरल हुआ। इस ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने अरबपति सोरोस को पुराना दोस्त बताया था। इस पोस्ट के जवाब में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी निवेशक और व्यवसायी जॉर्ज सोरोस से किसी भी तरह के वित्तीय और राजनीतिक संबंध होने से इन्कार किया। थरूर ने 15 साल पुराने ट्वीट को लेकर छिड़े विवाद को बेतुका और अस्वस्थ जिज्ञासा का परिणाम बताया। सांसद और पूर्व राजनियक कहा कि सोरोस के साथ उनके संबंध पूरी तरह से सामाजिक हैं।
शशि थरूर ने एक्स पर लिखा कि ट्वीट के बारे में काफी अस्वस्थ जिज्ञासा है। मैं संयुक्त राष्ट्र मे रहता था तो मैं न्यूयॉर्क के एक ईमानदार अंतरराष्ट्रीय सोच वाले निवासी के रूप में सोरोस को अच्छी तरह से जानता था। वह सामाजिक अर्थों में एक मित्र थे। मैंने कभी भी उनसे या उनके किसी फाउंडेशन से अपने लिए या किसी संस्था या उद्देश्य के लिए एक पैसा न तो लिया और न ही मांगा।
शशि थरूर ने लिखा कि जिस ट्वीट को वायरल किया जा रहा है, उसके बाद मेरी सोरोस से केवल एक बार मुलाकात हुई। वह भी तब जब संयुक्त राष्ट्र में भारत के तत्कालीन राजदूत और अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रात्रिभोज आयोजित किया था। राजदूत पुरी ने कई प्रमुख अमेरिकी लोगों को मेरे साथ रात्रि भोज पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। तब मेरी उनसे बेहद सीमित बातचीत हुई। इसके बाद से मैं सोरोस के संपर्क में नहीं हूं। मेरे पुराने संबंधों का कभी कोई राजनीतिक अर्थ नहीं रहा।
थरूर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस जवाब के बाद उन लोगों को कुछ समझ आएगा जो पंद्रह साल पुराने एक साधारण ट्वीट के आधार पर बेतुके आरोप लगा रहे हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि ट्रोल फैक्टरी कैसे काम करती है। इसलिए मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऐसा नहीं होगा।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का 15 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें थरूर ने लिखा था कि मैंने पुराने मित्र जॉर्ज सोरोस से मुलाकात की। वे भारत और हमारे पड़ोसी देश के साथ संबंध को लेकर उत्साहित हैं। वह एक निवेशक अधिक एक चिंतित वैश्विक नागरिक हैं। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद ने जवाब दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?