14वें दिन भी अनशन जारी, अपनी मांगो को लेकर डीएम कार्यालय के मुख्य द्वार तक किया दंडवत यात्रा
मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल के द्वारा 11 सूत्री मांग को लेकर जारी अनशन के 14 दिन अनशन के समर्थन में सरैयागंज टावर से जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार तक दंडवत यात्रा किया गया. दंडवत यात्रा शुरू करने से पहले टावर पर स्थापित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर संजीव कुमार झा ने माल्यार्पण किया और नारे लगाए तत्पश्चात पूरे कार्यकर्ताओं के साथ दंडवत यात्रा शुरू कर कंपनी बाग होते हुए जिलाधिकारी के मुख्य द्वार तक पहुंचे। अनशनकारी मोहम्मद यूनुस की तबीयत लगातार बिगड़ रही है परंतु जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर दंडवत यात्रा शुरू किया गया है। संजीव कुमार झा ने कहा की दो महीने पहले घटना घटी उसके बाद परिजनों ने लगातार कार्रवाई को लेकर आवेदन देते रहे उसके बाद कर्रवाई केली अनशन शुरू किया गया फिर भी 14 दिन भूखे- प्यसे रहने के बाद कार्रवाई नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन कुंभकरण निद्रा में सोई हुई है और इन्हें जगाने के लिए ढोल- नगाड़े आदि से जगाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कलयुग के भगवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीएम मुजफ्फरपुर और एसपी मुजफ्फरपुर ही हैं इसलिए उनके कार्यालय तक दंडवत यात्रा किया गया है और भगवान को मनाने का प्रयास किया गया है दंडवत यात्रा का नेतृत्व कर रहे आनंद कुमार झा ने कहा की जिला प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करके यह साबित करना चाहती है कि गरीबों को न्याय इस नीतीश सरकार में नहीं मिलने को है और गरीब दर-दर भटकते रहे, सिर्फ वोट की राजनीति होती रहे इन्होंने कहा कि अनशन लगातार जारी रहेगा जब तक अभियुक्तो की गिरफ्तारी समेत 11 सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है। दंडवत यात्रा कर पहुंचने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बुलाया गया तथा अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया गया जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गिरफ्तारी करिए और अनशन समाप्त होगा इस पर उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन हम लोगों ने आश्वासन को खारिज किया। दंडवत यात्रा में धनवंती देवी, मोहम्मद इस्माइल, आनंद कुमार झा, शकींद्र कुमार यादव, इंद्रा देवी, चंदा देवीसमेत दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
What's Your Reaction?