13वां श्री गणेश महोत्सव में बाल उत्सव की रही धूम
कछौना, हरदोई (आरएनआई)श्री सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति कछौना के तत्वाधान में 13वां श्री गणेश महोत्सव में बाल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा व युवा भाजपा नेता संदीप सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। गीत में बालामऊ डांस ग्रुप चैंपियन रोहित, दीपांशु, धीरेंद्र, प्रांजल, बिट्टू ने प्रतिभाग किया। जय हनुमान कार्यक्रम में राजू, अमन, ऋषभ ने प्रतिभाग किया। सोलो चैंपियन में हर्ष, डेविल ने प्रतिभाग किया। गीत माई रे वंदे मातरम् ग्रुप को स्पेशल अवार्ड मिला। इस अवसर पर विधायक रामपाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने को एक बेहतर मंच मिलता है। युवा भाजपा नेता सन्दीप सिंह ने कहा बच्चों के इस तरह के आयोजन से हमें अपना बचपन याद आ गया। बच्चों ने बहुत खूबसूरत मनमोहक प्रस्तुति की। नए पुराने गीत नृत्य नाटक आदि की प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथिगणों के हाथों पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम का संचालन युवा सभी के चाहते क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना ने बखूबी से किया। एंकर की भूमिका बबिता शर्मा ने की। नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज के दिशा निर्देश में कार्यक्रम की सुंदरता में इजाफा हुआ। नगर अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथिगण विधायक रामपाल वर्मा, युवा नेता संदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी बघौली विनोद दुबे, प्रभावी निरीक्षक विनोद कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति कछौना के अध्यक्ष बबलू गुप्ता सहित पदाधिकारी नगर कछौना के सभासद गण, लिपिक जय बहादुर सिंह, व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण, महामंत्री अवधेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, बाराती गुप्ता, पिंकी गुप्ता, निलेश गुप्ता, सनशाइन स्कूल के प्रबंधक सुनील सोनी, मोहम्मद शोएब, युवा गीत का अंकुल सोनी, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, भाजपा पदाधिकारी गण अनूप दीक्षित, शिवम मिश्रा, नेता राव मराठा, छोटे शुक्ला, रोहित अग्रवाल, निदेशक यू०जे० इंटरनेशनल स्कूल शिवम गुप्ता, पी०डी० टेलीकॉम के संचालक हरिशरण गुप्ता, युवा सामाजिक कार्यकर्ता आयुष गुप्ता, पवन अग्रवाल, प्रखर गुप्ता, प्रशू गुप्ता सहित कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के पुरुष महिलाओं व प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?