12 अगस्त 2023 को संत रविदास जी के भव्य मंदिर का भूमिपूजन सागर में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जायेगा।
गुना। हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संत रविदास महाकुंभ सागर में सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए संत शिरोमणि रविदास जी का 100 करोड़ की लागत से भव्य व दिव्य मंदिर और सांस्कृतिक केन्द्र बनने जा रहा है। और भाजपा की यह 5 यात्राएं सामाजिक समरसता को बड़ाने का काम करेंगी। मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग की लगभग 17 प्रतिशत जनसंख्या है और पूज्य संत रविदास जी के अनुयायियों की बड़ी संख्या रहती हैं। घोषणा अनुसार इस मंदिर को बनाने की दृष्टि से "संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा का प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा 25 जुलाई, 2023 को 5 स्थानों से प्रारंभ होगी ग्वालियर संभाग की यात्रा श्योपुर जिले से प्रारंभ होकर विभिन्न जिले से निकलेगी। यात्रा के गुना आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। और यह यात्रा 12 अगस्त, 2023 को सागर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा (संभावित) संत रविदास जी के भव्य मंदिर के भूमिपूजन के साथ समापन होंगी। उक्त बात शनिवार को पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष घनश्याम पिरोनिया ने कही। पत्रकार वार्ता मे गोपाल आचार्य, धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, अरविंद धाकड़, विकास जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहें।। यात्रा के प्रभारी श्री पिरोनिया ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव व बस्ती से. कार्यकर्ताओं द्वारा "एक मुट्ठी मिट्टी व नदियों से जल" एकत्रित किया जायेगा तथा चरण पादुका पूजन का आयोजन किया जायेगा।
संत रविदास जी महाराज ने हमारे देश से जाति प्रथा के भेदभाव को मिटाया धन्यवाद हमारे मुख्यमंत्री जी को जो ऐसे संतो को समय-समय पर याद करते हैं और धार्मिक कार्यक्रम करवाते हैं रविदास जी का मंदिर लगभग 100 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनाया जाएगा। कांग्रेस की 70 वर्ष की सरकार ने कभी संत गरीब तबके या अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को कभी याद नहीं किया सिर्फ वोट की राजनीति की है और तो और कांग्रेस की सरकार ने संतों पर भी पुलिस के द्वारा लाठियां बरसा कर अत्याचार किया जिसकी सजा अब कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है धीरे-धीरे कांग्रेश सभी जगह से लुप्त होती जा रही है।
What's Your Reaction?