111से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में उपलब्ध कराये गये रोजगार के अवसर

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला न्यायाधीश मान श्री आर के शर्मा द्वारा किया गया, जनप्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को वितरित किए ऑफर लेटर। 

Feb 8, 2024 - 15:02
Feb 8, 2024 - 15:02
 0  648
111से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में उपलब्ध कराये गये रोजगार के अवसर

गुना (आरएनआई) जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संकल्प योजना अंतर्गत मेगा कौशल एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन गुरुवार को  जिला पंचायत विश्राम भवन (शुभ विदाई गार्डन ) गुना में आयोजित किया गया । जिसमें 111 से अधिक युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार  के अवसर उपलब्ध कराए गये। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश राकेश कुमार शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना,  सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, विकास जैन नखराली, प्राचार्य आई टी आई नवीन रैकवार, जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीना , प्रबंधक जिला उधोग केंद्र आर के जैन, जनपद सी ओ गौरव खरे सहित युवा एवं कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री मीना ने बताया की 347 युवाओं का प्रारंभिक चयन एवं 111 को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।  इस आयोजन में आज निजी क्षेत्र की 12 कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया।  साथ ही चयनित आवेदको को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदाय किये।

दिनांक 8 फ़रवरी 2024 को आयोजित रोजगार मेले में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश परिकल्पना के तहत कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस निर्देश अनुसार निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास व रोजगार विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से मेला का आयोजन किया गया।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow