“108“ इमरजेसी सेवा एम्बुलेन्स को 33 माह में किये अरबों का भुगतान-जयवर्द्धन सिंह

Apr 1, 2025 - 18:34
Apr 1, 2025 - 18:34
 0  567

भोपाल (आरएनआई) विधायक जयवर्द्धन सिंह ने “108“ इमरजेन्सी सेवा एम्बुलेन्स के संचालन को लेकर विधानसभा में प्रश्न लगाया। उसके उत्तर पर उप-मुख्यमंत्री (लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री) ने लिखित जबाव में बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जय अम्बे ईमरजेन्सी सर्विसेस को 33 माह में 9,47,29,20,716/- (मई-22 से जनवरी-25 तक) भुगतान किया गया। इस भुगतान में 108 एम्बुलेंस, जननी एम्बुलेंस एवं 108 काॅल सेन्टर में कार्यरत स्टाॅफ का वेतन भुगतान सम्मिलित है। समय-समय पर जय अंबे एम्बुलेंस सर्विसेस के कर्मचारियों द्वारा जिला कलेक्टर को गाड़ियों की मरम्मत, इंधन एवं वेतन भुगतान नहीं होने के ज्ञापन सौंपे गये है, इसकी पुष्टि एनएचएएम के पत्र से होती है। पत्र में लेख है कि जिलों में आवंटित कोटे से कम वाहन उपलब्ध होते है। 

जयवर्द्धन सिंह ने लगाया आरोप-अनुबंधों का पालन नहीं करने पर 
प्रदेश के हजारों लोगों ने गंवाई जान
जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस से लगभग 2052 वाहनों का अनुबंध किया गया था, जबकि जमीनी स्तर पर अनुबंध के हिसाब से वाहनों की उपलब्धता नहीं है। साथ ही अनुबंध में जिन आवश्यक सेवा शर्तों का पालन करते हुये वाहन संचालित किये जाने थे, उनका भी लगतार उल्लंघन जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस द्वारा किया जा रहा है। इस बारे में लगातार एनएचएएम कार्यालय द्वारा अनुबंधित संस्था को पत्र व्यवहार किया तो है, परन्तु ठोस कार्यवाही नहीं होने का परिणाम है कि विगत दिनों “108“ एम्बुलेंस में गुना जिले से एक बच्चे को आॅक्सीजन सिलेण्डर में आॅक्सीजन खत्म होने  के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। 33 माह में हजारों की संख्या में प्रदेश के लोगों को जान गंवानी पड़ी। इतने सब के बावजूद भी एनएचएएम द्वारा जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं कर उन्हें उपकृत करते हुये अरबों का भुगतान किया जाना, एक बड़े भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है। मैं इस पूरे प्रकरण पर स्वास्थ्य सेवाओं की घोंर निन्दा एवं आलोचना करता हूॅ। 

उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रश्न में जानकारी छुपाई-जयवर्द्धन सिंह
जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि उप-मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य के प्रश्न पर जो जानकारी चाही थी, वह पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं कराई है। प्रश्न में पूछा गया था कि “परिवहन विभाग को जमा किये गये समस्त टेक्सों से संबंधित जानकारी एवं समस्त गाड़ियों की जानकारी, गाड़ी का नम्बर, पंजीयन क्र. वाहन का प्रकार, वाहन की वैद्यता, प्रश्न दिनांक तक वाहनों की अद्यतन स्थिति सहित संपूर्ण जानकारी का गौशवारा नियमों की प्रति सहित बताये“ यह महत्वपूर्ण जानकारी प्रश्न के माध्यम से नहीं देना कहीं ना कहीं बहुत बड़ी अनियमितताओं एवं एम्बुलेंस के संचालन में आर्थिक अनियिमतता करते हुये टैक्स चोरी की ओर इशारा करता है। कैसे अन्य राज्यों के वाहन बिना किसी टैक्स के प्रदेश में संचालित किये जा सकते है ? इसका पालन एनएचएएम द्वारा अनुबंध की शर्तों के मुताबिक वर्ष 2022 से जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस द्वारा पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी थी ? यद्यपि अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन होता है तो जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस के भुगतान पर रोक लगाई जाकर सर्वप्रथम अनुबंधों की पूर्ति कराई जानी थी, किन्तु पूरा स्वास्थ्य महकमा इस जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस के सामने बोना साबित होता नजर आ रहा है। 

जयवर्द्धन सिंह ने मांग की है उपमुख्यमंत्री जी इस गंभीर प्रकरण पर एक सर्वदलीय टीम गठित की जाये, जिसमें सरकार के साथ-साथ विपक्ष के सदस्यों को सम्मिलित किया जाकर निश्चित समय-सीमा में जांच कर दोषियों और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाये। यद्यपि ऐसा नहीं होता है तो प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू करते हेतु केन्द्र सरकार की जांच एजेंसियों का सहारा लिया जायेगा, क्यों भुगतान की गई अरबों की राशि भारत सरकार की है। भारत सरकार को भी प्रदेश में व्याप्त अनियमितताओं के संबंध में पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0