100 साल के बुजुर्गों को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सरकारी कार्यक्रम

Oct 1, 2023 - 15:38
Oct 1, 2023 - 15:44
 0  297
100 साल के बुजुर्गों को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सरकारी कार्यक्रम

शाहाबाद हरदोई । अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर रविवार को तहसील मुख्यालय पर सभागार में 100 वर्ष के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। चुनाव आयोग के निर्देश पर 100 वर्ष पूरे करने वाले मतदाताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कार्यक्रम के तहत रविवार को तहसील सभागार में एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर तथा मंत्री पुत्र आदि तिवारी ने 100 साल पूरे कर चुके बुजुर्गों को माल्यार्पण कर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर ने कहा चुनाव आयोग के निर्देश पर सीनियर सिटीजन को सम्मानित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों को सम्मानित करके उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। इस मौके पर बुजुर्ग भी सम्मान पाकर काफी प्रसन्न देखे गए। तहसीलदार नरेंद्र यादव ने बताया बुजुर्गों को सम्मानित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 100 साल पूरे करने वाले सभी बुजुर्गों को सम्मानित करके उनको प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow