10 से 12 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा निवेश कुम्भ :- एम0पी0 सिंह
हरदोई (आरएनआई) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 10 से 12 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाले निवेश कुम्भ के अवसर पर रसखान प्रेक्षागृह में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि एलईडी स्क्रीन पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। निवेशकों, उद्योग एवं व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम प्रातः 8ः30 पर प्रारंभ होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी का संबोधन 10 बजे प्रारंभ होगा। एक जिला एक उत्पाद पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागों के स्टॉल लगवाये जायेंगे। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाए। कार्यक्रम की समाप्ति 12 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के संबोधन के साथ होगा। इस कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग को जनपद के निवेशकों की एक बुकलेट बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 10-10 टॉपर बच्चियों को सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?