07 मई को जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्‍न मतदान संपन्न कराये जाने गुना पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

लगभग 3800 का बल संभालेगा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था

May 5, 2024 - 22:37
May 5, 2024 - 22:38
 0  513

गुना (आरएनआई) आगामी 07 मई 2024 को जिले की विधानसभा गुना, बमौरी, राघौगढ़ एवं चांचौड़ा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान प्रक्रिया संपन्‍न होने जा रही है । इससे पूर्व लोकसभा चुनावों को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का जिले में सख्‍ती से पालन कराये जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में समुचित पुलिस व्यवस्था लगाई जाकर फोर्स को अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर पूरी मुस्तैदी व सजगता के साथ ड्यूटी हेतु तैनात किया गया है एवं जिले के समस्‍त थाना क्षेत्रों के विभिन्‍न मतदान केंद्रों, एसएसटी/एफएसटी दल तथा अंतर्राज्यीय/अंतर्जिला बॉर्डर चैकिंग नाकों पर निरंतर भ्रमण कर संपूर्ण पुलिस व्यवस्था की स्वयं के द्वारा निरंतर मॉनीटरिंग की जाती रही है।

 इस दौरान गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के लिये विभिन्‍न अपराधों में संलिप्‍त अपराधियों, असामाजिक तत्‍वों, विभिन्‍न माफियाओं आदि पर सतत् निगरानी रखते हुये इनकी धरपकड़ हेतु निरंतर कार्यवाहियां कर उन्‍हें उनके अंजामों तक पहुंचाया गया है । जिसके परिणाम स्‍वरूप आदर्श आचार संहिता का जिले में पुलिस द्वारा बखूवी पालन कराया गया है।

 जिले भर में निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस एवं प्रशासन दो माह पूर्व से ही चुनावी तैयारियों में जुटा हुआ है । गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन में जिले में मतदान प्रक्रिया की सरलता के लिये पुलिस व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजामात किये गये । जिले में भय मुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने थाना स्‍तर पर फ्लेग मार्च निकाले गये, प्रभावी रात्रि गस्‍त के साथ ही समय-समय पर कॉम्बिंग गस्‍त कराई गई, समाज में भय का वातावरण बनाने वाले कई आदतन अपराधियों को जिला बदर कराया गया, जिले की सीमाओं पर निर्धारित पॉइन्‍टों पर फोर्स तैनात कर सीमाओं से आने-जाने वालों की सघनता से जांच-पड़ताल कराई गई ।

 आगामी दिनांक 07 मई 2024 को जिले की 02 संसदीय क्षेत्र की 04 विधानसभा 28-बमौरी, 29-गुना, 30-चांचौड़ा एवं 31-राघौगढ़ क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्‍न होना है, जिसमें संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-04 गुना के अंतर्गत विधानसभा गुना एवं बमौरी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-20 राजगढ़ के अंतर्गत विधानसभा राघौगढ़ एवं चांचौड़ा में कुल 1099 मतदान केंद्रों पर प्रात: 07:00 बजे से शाम 18:00 बजे तक मतदान संपन्‍न कराया जावेगा।

               
विधानसभा 28-बमौरी में कुल 277 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें से 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 05 मतदान केंद्र संवेदनशील, 47 मतदान केंद्र कम संवेदनशी एवं 228 मतदान केंद्र सामान्‍य श्रेणी के हैं, उक्‍त मतदान केंद्रों में से 05 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित कराई जावेगी।


विधानसभा 29-गुना में कुल 268 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें से 15 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 10 मतदान केंद्र संवेदनशील, 49 मतदान केंद्र कम संवेदनशील एवं 184 मतदान केंद्र सामान्‍य श्रेणी के हैं, उक्‍त मतदान केंद्रों में से 55 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित कराई जावेगी ।

               विधानसभा 30-चांचौड़ा में कुल 282 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें से 10 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 05 मतदान केंद्र संवेदनशील, 61 मतदान केंद्र कम संवेदनशील एवं 206 मतदान केंद्र सामान्‍य श्रेणी के हैं, उक्‍त मतदान केंद्रों में से 10 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित कराई जावेगी।

               
विधानसभा 31-राघौगढ़ में कुल 272 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिनमें से 10 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 10 मतदान केंद्र संवेदनशील, 70 मतदान केंद्र कम संवेदनशील एवं 182 मतदान केंद्र सामान्‍य श्रेणी के हैं, उक्‍त मतदान केंद्रों में से 10 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मचारियों द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित कराई जावेगी ।

07 मई को जिले भर में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार द्वारा जिले में चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था लगाई गई है, जिसमें समस्‍त मतदान केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त भ्रमण हेतु अलग-अलग मोबाइल पार्टियों को लगाया गया है । मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस बल/एसएएफ/सीपीएफएफ/होमगार्ड/विशेष पुलिस अधिकारी (कोटवार/महिला बाल विकास विभाग) तैनात किये गये हैं । प्रत्येक सामान्‍य मतदान केन्द्र पर बर्दीधारी एक जवान एवं एक विशेष पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है, अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर तीन सशस्त्र जवान व एक सउनि स्‍तर का अधिकारी एवं एक विशेष पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर दो सशस्‍त्र जवान व एक सउनि स्‍तर का अधिकारी एवं एक विशेष पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है, कम संवेदनशील मतदान केंद्रों पर बर्दीधारी एक सशस्त्र जवान व एक होमगार्ड जवान एवं एक विशेष पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है । इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पृथक से 110 सेक्‍टर ऑफीसर मोबाइल, 110 सेक्‍टर पुलिस मोबाईल, 11 राजपत्रित प्रशासनिक मोबाईल, 12 राजपत्रित पुलिस मोबाईल, 24 स्‍थैतिक निगरानी दल, 16 उड़नदस्‍ता व 16 त्‍वरित कार्यवाही दल बनाये गये हैं, जिनमें कुल 600 वर्दीधारी अधिकारी/कर्मचारी तैनात रहेंगें, जो मतदान दिवस के एक दिन पूर्व से ही अपने अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों व क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहेंगें । इसके अलावा प्रेक्षक लायजनिंग/ लायजनिंग कार्य व स्‍ट्रांग रूम सुरक्षा में कुल 22 पुलिस जवान तैनात किये गये हैं एवं जिले के सभी 16 थानों सहित जिला मुख्‍यालय पर कुल 630 पुलिस जवान/विशेष पुलिस अधिकारी रिजर्व के रूप में रखे गये है, जिन्‍हें आवश्‍यकतानुसार उपयोग में लाया जावेगा।

               
उपरोक्‍त के अतिरिक्‍त जिले की राजस्‍थान राज्‍य के बारां एवं झालाबाड़ जिले से अंतर्राज्‍यीय सीमा पर 13 महत्‍वपूर्ण स्‍थान चिन्हित किये जाकर अंतर्राज्‍यीय नाके बनाये गये हैं, जिनमें प्रत्‍येक नाके पर 01 कर्मचारी पुलिस बल से एवं 03 सीपीएफएफ के जवान तैनात किये गये हैं । इसी प्रकार जिले की सीमाओं से लगे शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा व राजगढ़ जिले की सीमाओं पर 11 महत्‍वपूर्ण स्‍थान चिन्हित किये जाकर अंर्तजिला नाके बनाये गये हैं, जिनमें प्रत्‍येक नाके पर पुलिस के 03-03 जवान तैनात किये गये हैं । उक्‍त सभी नाकों पर तैनात फोर्स द्वारा सघन चैकिंग कार्य किया जा रहा है । इस प्रकार जिले में लोकसभा चुनावों को निर्विघ्‍न व शांतिपूर्व संपन्‍न कराये जाने हेतु जिले के समस्‍त 1099 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं निगरानी व निरीक्षण कार्य तथा रिजर्ब बल सहित लगभग 3800 का फोर्स तैनात किया गया है ।   

               जिले में मतदान संबंधी विभिन्‍न जानकारियों के आदान-प्रदान एवं आने वाली विभिन्‍न समस्‍याओं की शिकायतों हेतु जिला मुख्‍यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया गया है, जो दिनांक 06 मई से 07 मई को मतदान सामग्री जमा होने तक प्रभावशील रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow