04-गुना एवं 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में 07 मई को होगा मतदान एवं 04 जून को होगी मतगणना

जिले के 1092 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 41 हजार 91 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग 

Mar 16, 2024 - 20:44
Mar 16, 2024 - 20:51
 0  1.1k
04-गुना एवं 20-राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में 07 मई को होगा मतदान एवं 04 जून को होगी मतगणना
गुना (आरएनआई) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा जारी की गयी है। निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन प्रक्रिया संपन्‍न होने तक जारी रहेगी। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में पत्रकार प्रेसवार्ता आयोजित कर निर्वाचन कार्यक्रम और जिले में की गई चुनाव तैयारी की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्‍हा, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना रवि मालवीय सहित जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री सोनिया परिहार, प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रबंधन बी.एस.मीना एवं जिले के इलेक्‍ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के संपादक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। 
मध्‍यप्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्‍न कराये जायेंगे। जिले की 04-गुना एवं 20-राजगढ संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान तृतीय चरण में होगा। आयोग की घोषणा अनुसार निर्वाचन की गतिविधियां- राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024 को होगा,  नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल होगी,  संवीक्षा 20 अप्रैल को होगी, अभ्‍यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल होगी, मतदान 07 मई को होगा, मतगणना 04 जून को होगी, निर्वाचन की पूर्णता 06 जून 2024 को होगी। 
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन खण्‍ड 28-बमोरी एवं 29-गुना (अ.जा.) के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्‍टर जिला शिवपुरी तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) आरोन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) गुना रहेंगे। 
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन खण्‍ड 30-चांचौड़ा एवं 31-राधौगढ़ के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्‍टर जिला राजगढ़ तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) चांचौड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) राधौगढ़ रहेंगे। 
जिले में 110 सेक्‍टर अधिकारी नियुक्‍त किये गये हैं। 20 FST दल, 22 SST दल, 16 VST दल, 12 VVT दल, 04 AT, 04 AEO दल गठित किये गये हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना के लिए 56 एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ के लिए 54 सेक्‍टर अधिकारी नियुक्‍त किये गये हैं। 
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना में विधानसभा निर्वाचन खण्‍ड 28-बमोरी में मतदान केंद्रो की संख्‍या 277 तथा 29-गुना (अ.जा.) में मतदान केंद्रों की संख्‍या 264 एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 20-राजगढ़ में विधानसभा निर्वाचन खण्‍ड 30-चांचौड़ा में मतदान केंद्रों की संख्‍या 282 तथा 31-राधौगढ़ में मतदान केंद्रों की संख्‍या 269 हैं। इस प्रकार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04-गुना एवं 20-राजगढ़ में कुल मतदान केंद्रों की संख्‍या 1092 है। 
गुना जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कुल मतदाता 9 लाख 41 हजार 91 हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्‍या 4 लाख 87 हजार 410 तथा महिला मतदाताओं की संख्‍या 4 लाख 53 हजार 665 तथा थर्ड जेण्‍डर 16 शामिल है। इनमें सबसे अधिक मतदाता विधानसभा चांचौड़ा में 2 लाख 38 हजार 646 तथा सबसे कम मतदाता विधानसभा बमोरी में 2 लाख 27 हजार 100 हैं। 
जिनमें विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 16 हजार 836 तथा महिला मतदाता 1 लाख 10 हजार 264, कुल मतदाता 2 लाख 27 हजार 100, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 22 हजार 23, महिला मतदाता 1 लाख 15 हजार 104, थर्ड जेण्‍डर 09 इस प्रकार कुल मतदाता 2 लाख 37 हजार 136, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 24 हजार 632, महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 10, थर्ड जेण्‍डर 04 इस प्रकार कुल मतदाता 2 लाख 38 हजार 646 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत पुरूष मतदाता 1 लाख 23 हजार 919, महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 287, थर्ड जेण्‍डर 03 इस प्रकार कुल मतदाता 2 लाख 38 हजार 209 मतदाता हैं। 
जेण्‍डर रेशो की बात की जाये तो जिले का जेण्‍डर रेशो 930.77 है, इनमें सबसे अधिक विधानसभा बमोरी में 943.75 तथा सबसे कम 914.77 विधानसभा चांचौड़ा में हैं। विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत 943.75, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत 943.30, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 914.77 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 922.27 है। 
इसी प्रकार जिले का ईपी रेशो 60.57 है। इसमें सबसे अधिक विधानसभा गुना में 64.56 तथा सबसे कम विधानसभा चांचौड़ा में 58.21 है। विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी अंतर्गत 59.58, विधानसभा क्षेत्र 29-गुना (एससी) अंतर्गत 64.56, विधानसभा क्षेत्र 30-चांचौड़ा अंतर्गत 58.61 तथा विधानसभा क्षेत्र 31-राघौगढ़ अंतर्गत 60.26 है।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow