02 मार्च को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

Mar 1, 2025 - 22:16
Mar 1, 2025 - 22:16
 0  1.5k
02 मार्च को संबंधित क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

गुना (आरएनआई) सहायक प्रबंधक (शहर) विद्युत वितरण कंपनी लिमि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 33/11 केव्‍ही पावर हाऊस सब-स्‍टेशन का मेंटनेंस कार्य होने से 02 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे मटकरी कॉलोनी, मथुरा नगर, भार्गव, नजूल, एवं सरस्वती बिहार कॉलोनी, जयस्तंभ चौराहा, सोनी कॉलोनी, दुबे, चौधरन कॉलोनी, तलैया मोहल्ला, आसमानी माता, न्यू टेकरी रोड, हाट रोड, हनुमान चौराहा, पुरानी गल्ला मण्डी, राधा कॉलोनी, छवडा़ कॉलोनी, नई सड़क, आर्शीवाद रोड, अस्पताल चौराहा तथा जैन भोजनालय, आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। 
इसी प्रकार 33/11 केव्‍ही बूढे़बालाजी सब-स्‍टेशन पर मेंटनेंस कार्य होने से दिनांक 02 मार्च को प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे पुरानी छावनी, सकतपुर रोड, हरिपुर रोड, सरस्वती बिहार, बूढे़ बालाजी, पवन कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, मरघट शाला के पास वाला क्षेत्र, हनुमान टेकरी एवं शिवपुरम कॉलोनी आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्‍त विद्युत कटौती के समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढाया भी जा सकता है।
 
सहायक प्रबंधक कैन्‍ट जोन से प्राप्‍त जानकारी अनुसार 33/11 केव्‍ही लाईन पर मेंटनेस कार्य होने दिनांक 02 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिससे कालापाठा, घोसीपुरा, बांसखेड़ी, ऑफिसर कॉलोनी, लाल परेड, गोविंद गार्डन, सीताराम कॉलोनी, शिव कॉलोनी, कोर्ट, कॉलेज परिसर, कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक आवास तथा कलेक्‍ट्रेट कार्यालय का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। उक्‍त विद्युत कटौती के समयावधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढाया भी जा सकता है।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow