01 जुलाई से प्रभावशील होने जा रहा नवीन आपराधिक अधिनियम
नये कानून में विभिन्न बारदातों के लिये आईपीसी के स्थान पर बीएनएस में संसोधित धाराओं का होगा प्रयोग।
गुना (आरएनआई) केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश में लागू नवीन आपराधिक अधिनियम जो कि कल 01 जुलाई 2024 से पूरे देश में प्रभावशील होने जा रहा है।
नये कानून में भारतीय दंड विधान (IPC) को अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) के रूप में संसोधित किया गया है । जिसके नये कानून के प्रभावी होते ही विभिन्न बारदातों के लिये बीएनएस की नवीन धाराओं के तहत मुकदमा कायम किये जावेंगे।
What's Your Reaction?