३४वें दिन भी वृंदावन वासियों का जारी रहा विरोध
वृंदावन (मथुरा)। स्थानीय ब्रज वासियों ने सिद्ध पीठ इमली तला मंदिर जाकर साधु संतों से कॉरिडोर के विरोध में आशीर्वाद लिया।
बौहरे जी कुंज के सेवायत श्री सुमंत कांत पालीवाल जी ने कहा कि यह पौराणिक वृंदावन आदि काल से यहीं है और इस वृंदावन की छोटी–छोटी गलियों में बड़ी–बड़ी कुंज हैं, जहां ठाकुर जी की सेवा पीढ़ी दर पीढ़ी होती आई है। सरकार को चाहिए की पौराणिक महत्व खत्म ना करें और स्थानीय मंदिर को ही बड़ा करके एक भव्य मंदिर बनाएं और गलियों को यथास्थिति रहने दे। काशी और उज्जैन से वृंदावन की कोई तुलना नहीं है।
What's Your Reaction?