ह्रदय विदारक जहरीली शराब को लेकर मुख्यमंत्री इस्तीफा दे:शिला
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई)।सिवान के जहरीले शराब कांड की घटना हृदय विदारक है ।नीतीश सरकार को त्यागपत्र देना चाहिए। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के वैशाली जिला सचिव शीला देवी, अध्यक्ष गंगा जली देवी, उपाध्यक्ष बब्बन सिंहा एडवा नेत्री सुषमा यादव ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर सिवान के जहरीले शराब कांड में पचासो लोगों की मौत पर गहरी सम्वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना न केवल हृदय विधयक है बल्कि नीतीश सरकार को अविलंब त्यागपत्र देना चाहिए।
यह विदित हो कि विगत कई वर्षों से नीतीश कुमार शराब बंदी के नाम पर कई बार नीतियों में संशोधन किया ।पूर्ण शराबबंदी निश्चय का केवल ड्रामा बन कर रह गया है। बल्कि उनके राज्य में नये तरह के शराब माफिया ,उत्पादक, पुलिस प्रशासन ,आबकारी विभाग माला-माल हो गया हैं और जहरीली शराब से मरने वाले कई घटनाएं उजागर हो चुकी है और सरकार कुछ बयान बाजी कर कुछ दिन में ठंडा हो जाती है ।सख्ती नाम का मात्र एक दिखावा है और अखबारों में एक धंधे बाज को पकड़ कर बड़े न्यूज़ बना देते हैं। उक्त घटना पर एडवा के नेताओं ने कहा कि अगर अविलंब पूर्ण शराब बंदी की गारंटी सरकार नहीं करती है तो एडवा धारावाहिक आंदोलन चलाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?