आशानगर वासियों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर होली स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने की उठाई मांग
हरदोई (आरएनआई) नगर के मोहल्ला आशानगर के वाशिंदों ने आज एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला को ज्ञापन देकर होली स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ला वासियों ने बताया है कि मोहल्ला आशानगर की होलिका दहन का स्थान विध्नेशवर नाथ मंदिर व पावर हाउस के पास है। जिस पर कुछ लोगों ने अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा है। मोहल्ला वासी काफी लम्बे समय से इस स्थान पर होलिका दहन कर होली का त्योहार मनाते चलें आ रहे हैं। अतिक्रमण होने की वजह से होली जैसे त्योहार को मनाने में अड़चन आ रही है। मोहल्ला वासियों ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा है कि
राजस्वकर्मियों एवं पुलिस बल की मौजूदगी में होलिका दहन स्थल के पास अवैध कब्जा हटवाया जाये।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजू वर्मा,मनीष, अभिषेक, महेश गुप्ता, महेंद्र प्रताप, सर्वेश, अनुराग त्रिपाठी,आदर्श, नरेन्द्र सिंह,शिम्पी आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?