हूती विद्रोहियों ने इस्राइल पर दागी मिसाइल; पीएम नेतन्याहू ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार सुबह इस्राइल के मध्य क्षेत्र में एक मिसाइल दागी, जो हवाई अड्डे के पास एक खुले इलाके में गिरी और सायरन बजने लगे। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। इस्राइल की सेना ने कहा कि जांच जारी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यरूशलम (आरएनआई) यमन के ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों ने रविवार की सुबह इस्राइल के मध्य क्षेत्र में एक मिसाइल दागी। यह मिसाइल इस्राइल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक खुले इलाके में गिरी। इसके बाद सायरन बजने लगे। गाजा में जारी युद्ध के बीच यह ताजा हमला है। इस्राइल ने इस पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस्राइली मीडिया में लोगों को लोगों को शेल्टर की ओर दौड़ते देखा गया। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि हमले के हवाई अड्डे का संचालन कुछ देर बाद ही सामान्य रूप से शुरू हुआ।
इस्राइल के एक ग्रामीण इलाके में आग लगी। एक ट्रेन स्टेशन पर इंटरसेप्टर मिसाइल का टुकड़ा भी मिला। इस्राइल की सेना ने मिसाइल को इंटरसेप्ट करने के कई प्रयास किए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि इसमें उसे कोई सफलता मिली या नहीं। सेना ने कहा कि मिसाइल हवा में ही टुकड़ों में टूट गई थी और घटना की जांच जारी है।
हूती विद्रोहियों ने गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से इस्राइल की ओर कई ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। जुलाई में एक ईरान-निर्मित ड्रोन से तेल अवीव में हमला किया गया था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दस अन्य घायल हो गए थे। इस्राइल भी यमन में हूती नियंत्रित क्षेत्रों पर कई हवाई हमले कर चुका है।
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद एक मंत्रिमंडल की बैठक की। जिसमें उन्होंने जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने कहा, हूती विद्रोहियों को अब समझ लेना चाहिए कि हम पर किसी भी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ती है।
लेबनान ने रविवार को करीब 40 रॉकेट दागे, जिनमें से अधिकांश को या तो इंटरसेप्ट कर लिया गया या वे खुले इलाकों में गिरे। वहीं, एक अलग घटना में इस्राइल ने लेबनान के अल-वजजानी इलाके में पर्चे गिराए, जिसमें वहां के निवासियों से इलाके को खाली करने की अपील की गई। हालांकि, बाद में इसे स्थानीय कमाडंर की गलती बताया गया है और कहा गया कि इलाके को खाली करने का कोई आदेश नहीं दिया गया।
इस्राइल ने हाल ही में गाजा की सीमा पर खोजी गई सुरंगों की जानकारी दी है, जिनमें केवल नौ सुरंगे मिस्र में प्रवेश के लिए थीं। सभी सुरंगों को बंद कर दिया गया है। मिस्र ने पहले ही अपनी तरफ की सुरंगों को बंद कर दिया था। युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ने कई बार इस्राइल के लिए उड़ानें रद्द की हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा है।
ताजा मिसाइल हमले ने इस्राइल और हूती विद्रोहियों के बीच जारी संघर्षों को और बढ़ा दिया है। इससे यह भी स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में तनाव में कोई कमी नहीं आई हैं और स्थिति अभी भी काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?