हिमाचल में लगातार चार दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2-3 दिनों के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।
शिमला (आरएनआई) हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2-3 दिनों के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। राज्य में 3 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। 28 जून से बारिश रफ्तार पकड़ेगी। अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं।
इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। 28 जून व 1 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो, जबकि 29 व 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, आज भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। यहां सुबह बूंदाबांदी हुई। कांगड़ा जिले के कई भागों में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की संभावना है। 29 और 30 जून को इसकी तीव्रता अधिकतम होगी। इस दौरान राज्य के निचले और मध्य पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस अवधि के दौरान औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।
विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश की स्थिति में अगर संभव हो तो यात्रा करने से बचें। सुरक्षित आश्रय लें और पेड़ों के नीचे शरण न लें। बिजली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें। इस संबंध में जारी किए गए किसी भी यातायात परामर्श का पालन करें। संबंधित विभागों द्वारा जारी किए गए परामर्श और दिशा-निर्देशों का पालन करें। नदी-नालों से दूर रहें।
प्री मानसून सीजन के तहत बीते 24 घंटों के दौरान रोहड़ू में 24.0, जोत 23.0, कांगड़ा 20.8, पालमपुर 19.6, ऊना 14.4, देहरा गोपीपुर 14.3, भराड़ी 12.6, सराहन 12.0, सोलन 9.6, कंडाघाट 8.8, जोगिंद्रनगर 7.0 और बैजनाथ में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। थुरल के पास पालमपुर-सुजानपुर राजमार्ग पर नाले के ऊपर बने पुल की हालत खस्ता है। पुल के दोनों तरफ लगी रेलिंग टूट गई है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। गुरुवार को बारिश से पुल पर पानी जमा हो गया।
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.5, सुंदरनगर 22.6, भुंतर 21.8, कल्पा 14.6, धर्मशाला 20.9, ऊना 20.0, नाहन 23.0, पालमपुर 18.5, सोलन 20.2, मनाली 18.1, कांगड़ा 21.6, मंडी 24.1, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24.6, चंबा 23.1, जुब्बड़हट्टी 21.4, कुफरी 15.8, कुकुमसेरी 7.2, भरमौर 16.8, रिकांगपिओ 17.7, धौलाकुआं 26.4, बरठीं 24.1, समदो 17.9, पांवटा साहिब 28.0, सराहन 19.5, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 14.9, मशोबरा 17.0, सैंज 22.3 और बजौरा में 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?