हाथरस: 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा, जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

हाथरस (आरएनआई) 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, क्रिटिकल गैप्स योजना एवं त्वरित आर्थिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने संबंधित कार्यदायी सस्थाओं को अवशेष निमार्ण कार्यो को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा विभागीय अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को किसी भी परियोजना के कार्य प्रारम्भ होने से समापन के मध्य गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु समय-समय पर सत्यापन/जाँच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि परियोजना पूर्ण होने के उपरांत हस्तांतरण से पूर्व कराये गये कार्यों का मिलान प्रस्तावित कार्ययोजना से अवश्य कर लें, जिससे कि हैण्डओवर के उपरांत किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए अवशेष कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी से कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यो की जांच समिति का गठन कर कराने को कहा, साथ ही परियोजना हेतु अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष उपभोग की गई धनराशि तथा कार्य की भैतिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर कार्यदायी संस्था से विलम्ब शुल्क काटने के के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो की जिम्मेदारी तय करते हुए पत्र शासन को प्रषित करने के निदेश दिए।
जिलाधिकारी ने जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 इकाई अलीगढ़ द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सादाबाद भवन का निर्माण, उ0प्र0 समाज कल्याण निर्माण निगम अलीगढ़ द्वारा नवीन आश्रम पद्धति विद्यालय मऊ चिरायल में निर्माण कार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक लोधीपुर पटटी देवरी में भवन निर्माण, उ0प्र0 समाज कल्याण निर्माण निगम अलीगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय हाथरस में 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद आगरा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत ई.सी.आर.पी-2 के अन्तर्गत जनपद हाथरस के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दराराऊ में 50 शैय्यावृद्धि फील्ड हॉस्पीटल का निर्माण कार्य, उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0, आगरा द्वारा वि0ख0 सासनी में हनुमान चौकी मंदिर के पर्यटन का विकास कार्य, जनपद हाथरस के वि0ख0 हाथरस में पैक्स हाथरस जंक्शन का 250 मै0टन गोदाम का निर्माण कार्य, उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 आगरा द्वारा जनपद हाथरस की पुलिस लाइन में ट्रांजिट होस्टल (जी0$8) का निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद् हाथरस तालाब चौराहा स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण, सीवेज फार्म की भूमि पर जलेसर रोड के सहारे 133 दुकानों के व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स का निर्माण कार्य, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, निर्माण प्रखण्ड अलीगढ द्वारा राजकीय कन्या इण्टर कालेज, हडौली, विकास खण्ड सासनी, वृहद् गौ संरक्षण केन्द्र करसौरा विकास खण्ड सादाबाद, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, अलीगढ द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम हाथरस में खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोद्वार, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) हाथरस द्वारा पुरदिलनगर नगर पंचायत पेयजल योजना, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) हाथरस द्वारा नगंर पंचायत सादाबाद पेयजल योजना, नगर पालिका परिषद सि0राऊ पेयजल योजना, 24×7 नगर पालिका परिषद हाथरस आवास विकास वाटर सप्लाई स्कीम, यूनिट 25 सी0एण्डडी0एस0 उ0प्र0 जल निगम अलीगढ द्वारा जनपद हाथरस में विकास भवन में पर्यटन केन्द्र का निर्माण एवं विकास कार्य, जनपद हाथरस के मुरसान में कंचना सरोवर के पर्यटन का विकास कार्य, जनपद हाथरस में हनुमान मन्दिर के पर्यटन विकास का कार्य, जनपद हाथरस, तहसील सादाबाद, ग्राम एदलपुर में स्थित श्री दाऊजी महाराज मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य, जनपद हाथरस के उदयसिंह की कचहरी, सासनी, हाथरस लैण्डसकेपिंग, पाथवे, जनसुविधा, चहारदीवारी एवं सोलर प्रकाश व्यवस्था के कार्य, जनपद हाथरस के छितुपुर विकास खण्ड हसायन तहसील सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में ईको टूरिज्म परियोजना का कार्य, लोक निर्माण विभाग, भवन खण्ड अलीगढ द्वारा नवीन जिला कारागार के भवन का निर्माण कार्य, ग्रा0 अभि0 विभाग हाथरस द्वारा कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय हसायन में एकेडेमिक ब्लॉक एवं हॉस्टल भवन का निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग हाथरस द्वारा जनपद हाथरस में ट्रांजिस्ट हॉटल (16 यूनिट) का निर्माण कार्य (जी0$3) निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबधित कार्यदायी संस्थाओं को लम्बित निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कहीं पर समस्या आ रही है तो उसे अवगत करायें, जिससे कि समय रहते हुए उस समस्या का समाधान किया जा सके, लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला स्पोटर््स अधिकारी, अधिशासी अभियनता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






