हाथरस में पहलगाम हमले पर फूटा गुस्सा, आंतकवादी पकड़े या मारे नहीं जाते, जब तक अपने पैरों में चप्पल धारण नहीं करुंगा : डॉ विकास शर्मा
विरोध प्रदर्शन कारियों ने पैरों से रौंदा पाक का झंडा फूंके पुतले, नीम का पत्ता कड़वा है पाकिस्तान भड़वा है, युवा हाथों में अग्नि मशाल लेकर निकाला कैंडल फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बड़ी संख्या एकत्रित हुए थे हिंदू समाज के युवा लोग और मातृ शक्ति डॉ विकास शर्मा के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा और बनाई मानव शृंखला हिंदू युवा चेहरे पर बना हुआ था तिरंगा, हाथों में तख्ती लिये हुए थे जिन पर लिखा था,पहलगाम के हथियारों पर लानत हो लानत हो, दहशत गर्द पाकिस्तान शर्म करो शर्म करो, बटेंगे तो कटेंगे, अबकी बार आर पार, भारत सरकार आगे बढो देश आपके साथ है, एक राष्ट्र-एक साथ न भूले हैं न भूलेंगे।

हाथरस। पहलगाम हमले को लेकर लोगों में गुस्सा कम नहीं हो रहा है। हाथरस में आक्रोश जारी है। गुस्से का इजहार शहर की सड़कों पर पाक का झंडा पैरों-बाइकों से रौंदकर किया। साथ में पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की। रविवार की शाम फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और अन्य लोग यंहा एकत्रित हुए। पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोशित दिखाई दे रहा था। यहां पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री कृष्ण भक्त फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के ओनर डॉ विकास शर्मा के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की मानव शृंखला बनाई और इस हमले में हुए मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथों में अग्नि मशाल लेकर कैंडल मार्च भी निकाला। जय श्रीराम का तिरंगा सभी के हाथों में था। आतंकवादियों के खिलाफ लोगों में आक्रोशित दिखाई दे रहा था, लेकिन मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी की आंखें नम थी। इस दौरान युवाओं ने सड़क पर पाक का झंडा पैरों-बाइकों से रौंदकर विरोध किया। साथ में पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की हिंदू युवा हाथों में तख्ती लिये हुए थे जिन पर लिखा था,पहलगाम के हथियारों पर लानत हो लानत हो,दहशत गर्द पाकिस्तान शर्म करो शर्म करो, बटेंगे तो कटेंगे, अबकी बार आर पार, भारत सरकार आगे बढो देश आपके साथ है, एक राष्ट्र-एक साथ न भूले हैं न भूलेंगे। भारत की एकता जिंदाबाद जिंदाबाद, नारे लगाने वाले हिन्दू समाज के यह युवा बेहद ग़मगीन थे जिन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर कैंडल मार्च निकाला। यंहा पर आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के तिरंगे को नीचे डालकर जूतों से पीटा और रोष जाहिर किया। सभी के चेहरे पर देश भक्ति जज्बे के साथ एक-एक युवा के चेहरे पर तिरंगा बना हुआ था। यह मानव श्रृंखला में निकाला गया कैंडल मार्च फॉकस अल्ट्रासाउंड सेंटर से शुरू हुआ और शहर के मुख्य चौराहे पर होते हुए आगरा रोड के शहीद स्मारक पार्क पर श्रद्धांजलि अर्पित के साथ समापन हुआ। डॉ विकास शर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला देश के लिए नासूर है। हम यहां पर इसलिए एकजुट हुए हैं ताकि मृतको व उनके परिवारो के प्रति अपनी संवेदनाएं,दुख व्यक्त कर सकें ऐसी घटनाएं देश की एकता और अखंडता को कमजोर करती है। देशवासियों को समझना होगा कि ऐसा करने से देश खोखला और कमजोर होता है इसलिए हमें एकजुट होकर इन आतंकवादी घटनाओं व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो का विरोध करना होगा। उन्होंने सरकार से मांग की के आतंकवादियों को सरेआम फाँसी लगाई जाए। डॉ विकास शर्मा ने कहा कि पहलगाम के आतंकवादी पकड़े या मारे नहीं जाते जब तक अपने पैरों में चप्पल धारण नहीं करुंगा और आंतकवादियों का पता बताने वाले को 2.51 लाख रुपये के इनाम से पुरुस्कृत किया जाएगा। इस दौरान डॉ रामू कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा, रजनीश कुशवाहा पूर्व चेयरमैन मुरसान, सत्येंद्र कुशवाहा चेयरमेन मैंडू,अंकित कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, टेक पाल कुशवाहा सभासद,सुनील कुशवाहा सभासद, मुकेश सविता, विपिन कुशवाहा, मोहित चौधरी, सोनू कुशवाहा सभासद मुरसान, अशोक कुशवाहा अशोक टॉकीज, हरिओम सनातनी अशोक सनातनी अनिल कुशवाहा अमित कुशवाहा, रितु गौतम, रूमी अग्रवाल, निशा अरोड़ा, सुनीता मिश्रा, जय शर्मा, तरुण शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल, दीपक शर्मा, सुमित शर्मा, विपुल गॉड, बंटी शर्मा, राहुल कुमार, अनिल वर्मा माही, सोनिया नारंग, सुचेता जॉन, डिंपल वार्ष्णेय, राधा माधव शर्मा, नितिन मिश्रा, नवनीत गौतम,अनूप अग्रवाल, राहुल उपाध्याय, कवि राजा मुनि प्रताप, लोकेश प्रताप सिंह और ओम उपाध्याय मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






