हाथरस कांड : निर्दोषों की मौत पर नेता भांप रहे सियासी नफा-नुकसान
सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भीड़ तंत्र के पैरों तले कुचलकर 121 लोगों की जान चली गई। लेकिन, निर्दोषों की मौत पर नेता सियासी नफा नुकसान भांप रहे हैं। हादसे को राजनीतिक स्वार्थ के चश्मे से देखा जा रहा है।
हाथरस (आरएनआई) सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भीड़ तंत्र के पैरों तले कुचलकर 121 लोगों की जान चली गई। लेकिन, निर्दोषों की मौत पर नेता सियासी नफा नुकसान भांप रहे हैं। हादसे को राजनीतिक स्वार्थ के चश्मे से देखा जा रहा है।
हाथरस कांड में जिन लोगों ने अपनों को खोया वह भोले बाबा को पाखंडी और ढोंगी बता रहे हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती को छोड़कर सत्ता या विपक्ष का कोई भी सांसद, विधायक या मंत्री हादसे के चार दिन बाद भी बाबा के खिलाफ खुलकर नहीं बोला।
वहीं, मायावती ने कहा है कि देश में गरीबों, दलितों व पीड़ितों को अपनी गरीबी व अन्य दुखों को दूर करने के लिए भोले बाबा जैसे बाबाओं के पाखंड और अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने हाथरस पहुंचे थे। लेकिन, उन्होंने सिर्फ शासन और प्रशासन की कमी बताई। बाबा पर एक शब्द नहीं बोला।
2 जुलाई को हुए इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हाथरस आए थे। अस्पताल में घायलों से मिले। प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने तमाम बातें कहीं। हादसे के लिए बाबा पर एक शब्द नहीं बोला। वहीं, सेवादारों की गिरफ्तारियों के बारे में अखिलेश ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। परंतु, अखिलेश ने भी बाबा को लेकर एक शब्द तक नहीं कहा है। अखिलेश यादव पूर्व में बाबा के सत्संग में भी शामिल हो चुके हैं।
सूरज पाल उर्फ भोले बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह पल में प्रलय लाने का दावा कर रहे हैं। भक्त बाबा को भगवान, परमात्मा और ब्रह्मांड का नायक तक मानते हैं। विष्णु और कृष्ण का स्वरूप समझते हैं। उधर, बाबा ने शनिवार को अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्हें शासन व प्रशासन पर भरोसा है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए वह अब प्रभु से प्रार्थना भी कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कृष्ण गोपाल उपाध्याय ने बाबा की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस को पत्र लिख गिरफ्तारी की मांग उठाई है। कृष्ण गोपाल का कहना है कि बाबा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह केदार नगर स्थित बाबा के आश्रम पर धरना देंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों पर बाबा को बचाने का आरोप भी लगाया है।
What's Your Reaction?