हरियाणा विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी की छठी सूची जारी
आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतर रही है। कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत सिरे न चढ़ने पर पार्टी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों उतारने का फैसला किया है।
चंडीगढ़ (आरएनआई) आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। अभी तक पार्टी 89 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने कालका से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहाबाद से आशा पठानिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने पिहोवा से गेहल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रीतू अरोड़ा, जींद से वजीर सिंह ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढ़ड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर, बड़खल से ओपी वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
नाम - कमल बिसला
उम्र - 28 वर्ष
शिक्षा - पोस्ट ग्रेजुएट
राजनीतिक सफर - कमल बिसला छात्र राजनीति में आए। हिसार के डीएन कॉलेज में छात्र यूनियन के प्रधान रहे। करीब दो महीने पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।
टिकट मिलने का आधार
कमल बिसला काफी समय से भट्टू क्षेत्र में किसान व खेतीबाड़ी से जुड़े मामलों को प्रमुखता से उठा रहे थे। सेम की समस्या के समाधान के लिए भट्टू उप तहसील कार्यालय में कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी चला था, जिसका नेतृत्व कमल बिसला ने ही किया था। इसी के चलते टिकट मिली है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?