हरदोई सासंद व जिलापंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया किसान मेला का शुभारम्भ
सासंद व जिलापंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया किसान मेला का शुभारम्भ
हरदोई (आरएनआई)जनपद हरदोई में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत पारम्पारिक विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया जा रहा है। कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस जयप्रकाश रावत, सांसद, हरदोई एवं श्रीमती प्रेमावती जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा० सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। है। उन्होने किसानों से अपील की कि वह अपने खेतो में फसल अवशेष (पराली) को न जलाये बल्कि अपनी पराली को नजदीकी गौशालाओं में पराली दो खाद लो योजनान्तर्गत अपनी पराली को देकर गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है। उन्होने किसानों से आग्रह किया कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती अपनाकर अपने परिवार एवं देशवारियों के लिए रसायनमुक्त अनाज, फल, सब्जी, आदि उगागर लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित कर सकते है। हमारी सरकार के द्वारा फसलों के एम०एस०पी० में लगातार वृद्धि की गयी है और इस वर्ष भी जनपद में धान की खरीद हेतु कय केन्द्र स्थापित किये जा रहे है। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मा० जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजे जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा श्री अन्न फसलों की महत्ता को समझते हुए देश और प्रदेश में श्री अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगो का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया है। उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत में कतिपय कारणों से वंचित किसानों से आग्रह किया कि वह अपनी ई-केवाइसी, भूलेख सत्यापन और अपने खाते की आधार सीडिंग अवश्य करा ले। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसान भाई अपनी फसल का बीमा अवश्य कराये। पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत किसान भाई 60 प्रतिशत अनुदान पर अपने खेत में सोलर पम्प की स्थापना कर सिंचाई की लागत में कमी कर अपनी आय बढ़ा सकते। उन्होने किसानों से अपील की कि वह अपने खेतो में फसल अवशेष (पराली) को न जलाये बल्कि अपनी पराली को नजदीकी गौशालाओं में पराली दो खाद लो योजनान्तर्गत अपनी पराली को देकर गोबर की खाद प्राप्त कर सकते है। उक्त अवसर पर सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत काशीपुर के प्रधान राहुल कुमार को फार्म मशीनरी बैंक के ट्रैक्टर की चाभी एवं कृषक गंगाराम, ग्राम कुर्रिया बावन, भोलानाथ ग्राम हरिहर टड़ियावां, जगदीश प्रसाद ग्राम ओदरा सुरसा एवंयोगेश कुमार, ग्राम रतनापुर भरखनी को 5 एच. पी. तथा जानमोहम्मद ग्राम गदनापुर अहिरोरी को 7. 5 एच.पी. एवं विमेलश कुमार ग्राम अलीनगर, टड़ियावां को 2 एच.पी. सोलर पम्प के स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा कृषक विमलेश, गयादीन गौतम, सुधीर सिंह, धीरेन्द्र सिंह एवं विदुर सिंह को तोरिया मिनीकिट बीज वितरित किये गये। उमेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी द्वारा द्वारा किसानों को अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है। डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किसान भाइयों को भूमि संरक्षण एवं खेत तालाब की योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गयीं। डा० ए०के० तिवारी, अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक, के०वी०के० हरदोई ने किसानों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक यूपीडाम्प, जिला समन्वयक फसल बीमा, ज्येष्ठ गन्ना, विपणन निरीक्षक, के0वी0के वैज्ञानिक, प्रभात कुमार, श्री हिमान्शू चौधरी, अयाज अहमद व श्री ओम ओमर, व०प्रा०सहा०ग्रुप-ए एवं विभिन्न विभाग से अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ प्रदीप पाठक, जितेन्द्र सिहं, अमित वर्मा गुडडू गुप्ता अनिल सिंह कृषक उत्पादक संघ के धर्मेन्द सिंह, एवं पदाधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?