हरदोई मे सवारियों से भरी बस झोपड़ी पर पलटी चार की मौत, कई घायल
हरदोई (आरएनआई) बिल्हौर-कटरा हाईवे पर शेखवापुर गांव में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलटा गयी। जिससे झोपड़ी के नीचे बैठे चार लोगों की दबकर मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। मंगलवार की सुबह हुए हादसे से वहां अफरातफरी मच गई। दुर्घटना के बाद जेसीबी से बस को खींच कर उसके नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। बताया गया है कि माधौगंज थाने के शेखवापुर पश्चिमी निवासी रहमत अली पुत्र गुलाम नबी के घर कुछ मेहमान आए हुए थे। मंगलवार की सुबह रहमत अली की 62 वर्षीय बहन नन्हक्की पत्नी अलाउद्दीन, 45 वर्षीय पुत्री आयशा हेवली गांव से आई रिश्तेदार 75 वर्षीय हसाना पत्नी अली रजा और 25 वर्षीय सुफियान पुत्र शफी मोहम्मद के अलावा कुछ और लोगों के साथ झोपड़ी के नीचे बैठे हुए थे। उसी बीच सवारियों भरी बस अचानक झोपड़ी पर पलट गई। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद माधौगंज के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
बस को जेसीबी से खींच कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसमें नन्हक्की, आयशा, हसाना और सुफियान की मौत हो चुकी थी। जबकि जख्मी हुए लोगों को एम्बुलेंस-108 से सीएचसी पर भेजा गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के अलावा कई अफसर हादसे की पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?