हरदोई में नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैब के रजिस्ट्रेशन में नोडल अधिकारी ने की धांधली, सीएमओ ने कार्यवाही कर नोडल अधिकारी के सभी पावर किये सीज

Jan 7, 2024 - 15:13
Jan 7, 2024 - 16:04
 0  3.3k
हरदोई में नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैब के रजिस्ट्रेशन में नोडल अधिकारी ने की धांधली, सीएमओ ने कार्यवाही कर नोडल अधिकारी के सभी पावर किये सीज

 हरदोई में नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैब के रजिस्ट्रेशन में नोडल अधिकारी ने की धांधली, सीएमओ ने कार्यवाही कर नोडल अधिकारी के सभी पावर किये सीज

 हरदोई। जिले में संचालित तमाम नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथालॉजी लैब के रजिस्ट्रेशन में मानकों को धता बताकर रजिस्ट्रेशन करने वाले नोडल अधिकारी डा. पंकज मिश्रा के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रोहिताश्व ने कार्यवाही करते हुए उनके सभी पावर सीज कर दिये है। ज्ञातव्य हो कि जिले में गत महीनों में निजी नर्सिंग होम में मरीजों की मौत होने के कई मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमें की खासी बदनामी हुई।इन घटनाओं के चलते स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही तय कर दी गयी। जबावदेही तय होने के बाद मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने तेवर तल्ख करते हुए नर्सिंग होम, पैथालॉजी लैब, और अल्ट्रासाउंड सेंटर के किए गए रजिस्ट्रेशन की गहराई से जांच की। सीएमओ ने जांच पाया कि नर्सिंग होम पैथालॉजी लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटरो का नियमानुसार रजिस्ट्रेशन न कर रजिस्ट्रेशन मानक को धता बताया गया है। ऐसे में नोडल अधिकारी डा पंकज मिश्रा पर सीएमओ ने कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी चार्ज वापस ले लिए हैं। सीएमओ की इस कार्यवाही से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)