हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चलायी तबादला एक्सप्रेस, 10 इंस्पेक्टरो किये इधर से उधर

Aug 7, 2024 - 10:06
Aug 7, 2024 - 10:08
 0  8.1k
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चलायी तबादला एक्सप्रेस, 10 इंस्पेक्टरो किये इधर से उधर

हेरदोई (आरएनआई)!पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 10 पुलिस इन्स्पेक्टरो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।बिलग्राम के प्रभारी नारायण कुशवाहा को शहर की जिम्मेदारी दी है। वहीं शहर कोतवाल संजय पांडे को प्रभारी आईजीआरएस बनाया है। संजय कुमार त्यागी को बेनीगंज से रिट सेल में भेजा गया है।वही दिनेश कुमार को 112 से बेनीगंज का प्रभारी बनाया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को कछौना से संडीला की जिम्मेदारी दी है। 

विजेंद्र सिंह को थाना संडीला से यूपी 112 का प्रभारी बनाया है। विनोद कुमार प्रभारी रिट सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना कछौना, अनिल यादव प्रभारी चुनाव सेल को बिलग्राम थाने की कमान सौंपी है। शेषनाथ सिंह थाना कोतवाली देहात के प्रभारी को रिट सेल का प्रभारी बनाया है। वीरेंद्र कुमार पंकज अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात बनाया हैं। एसपी ने संबंधित को तत्काल नवनियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)