हरदोई केपर्वतारोही अभिनीति मौर्य ने पहली बार मांउट केन्या की चोटी पर 501फीट का तिरंगा फहराकर रचा इतिहास

हरदोई (आरएनआई) यूपी के हरदोई के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने अफ्रीका की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या पर तिरंगा फहराकर नया रिकार्ड बनाया है। अभिनीत मौर्य इस चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही बन गए हैं। विपरीत परिस्थितियों में पथरीले पहाड़ पर बारिश के बीच उन्होंने ये सफलता हासिल की है। उनके इस रिकॉर्ड से उनके और देश के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। अभिनीत मौर्य जी ने इस चोटी माउंट केन्या पर 510 फीट का तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बनाया है और फिर से भारत देश को गौरवान्वित किया है।
हरदोई के कोथावां विकास खंड के सांता के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा पर्वतारोही अभिनीत मौर्य जी है. उन्होंने कछौना के आश्रम पद्धति कॉलेज से इंटर की शिक्षा ग्रहण की है. पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट केन्या की चढाई के लिए दिल्ली से 26 फरवरी को नैरोबी के लिए रवाना हुए थे. नैरोबी पहुंचने के बाद अगले दिन माउंट केन्या नेशनल पार्क पहुंच कर चढ़ाई के लिए परमिशन लिया और माउंट केन्या की चढ़ाई हेतु अपने कदम बढ़ाए।
27 फरवरी से शुरु की थी चढ़ाई और 1 मार्च की सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर फहराया भारतीय ध्वज । यह जानकारी अभिनीत ने बेस कैंप पहुंच कर साझा की, मेरा मिशन सफल हुआ आप सभी सम्मानित साथियों का बहुत- बहुत धन्यवाद.
अभियान के दौरान पर्वतारोही को तेज बर्फीली हवाएं व बर्फबारी एवं बड़े चट्टान रास्ते के रोड़ा बन रहे थे, लेकिन मजबूत इरादे के आगे चट्टान टिक न सके न बर्फबारी हौसला डिगा सकी।
अभिनीत ने माउंट केन्या को फतह कर उन्होंने तीसरी अंतर्राष्ट्रीय चोटी पर भारतीय ध्वज फहराने का खिताब भी हासिल कर लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य अपनी चढ़ाई के दौरान सदैव देशवासियों के लिए कुछ न कुछ संदेश देते हैं। इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य जी ने पर्यावरण बचाओ का सन्देश दिया था। इस बार फिर अभिनीत मौर्य ने प्रकृति संरक्षण का बैनर फहराकर लोगों को संदेश दिया । प्रकृति को हरा-भरा बनाना है। एक पेड़ माँ के नाम लगाना है।
अभिनीत मौर्य के इस मिशन को पूरा करने में एबीएमपीएल मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आर्थिक सहयोग देकर मिशन माउंट केन्या अभियान को पूरा करने में मदद किया। कंपनी के सीएमडी श्री पुष्पेंद्र मौर्य ने कहा कि मेरे लिए भी ये गर्व का पल है क्योंकि मुझे भी अभिनीत के इस मिशन में मदद करने का मौका मिला और भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पर्वतारोही अभिनीत ने पहली बार माउंट केन्या पर फहराकर इतिहास रच दिया। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने बेस कैंप पहुंचकर साझा की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






