हमीदिया नर्सिंग कॉलेज में मिली खामिंया, 16 लोगों को नियम के खिलाफ जाकर बनाया प्रोफेसर, कॉलेज प्रबंधन पर लगा आरोप
भोपाल (आरएनआई) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे बड़े नर्सिंग महाविद्यालय हमीदिया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां पर कॉलेज की मान्यता बचाने के लिएस्टॉफ नर्सो को प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर बनाकर कॉलेज में रखने की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जहां नियमों को दरकिनार कर 16 स्टॉफ नर्सो को प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बना दिया। जबकि अभी तक इन पदों के लिए नई भर्ती नहीं निकली है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये सब डायरेक्टर और हमीदिया नोडल अधिकारी के अलावा बाकी लोगों के साथ लेनदेन से जुड़ा किस्सा है।
53 नर्सिंग ऑफिसर नियुक्ति निरस्त होने पर भी ले रहे लाभ
नर्सिंग महाविद्यालय हमीदिया में लगभग 53 नर्सिंग ऑफिसर के पदों को लेकर शिकायत मिली है। जहां पर 53 नर्सिंग ऑफिसर की न्युक्ति उच्च पदों पर की गई थी, लेकिन शिकायत मिलने के बाद उनकी नियुक्ति निरस्त कर उच्च पदनाम नहीं लिखने को बोला गया था। बावजूद इसके वो आज भी पदनाम का उपयोग कर रही है और उच्च प्रभार की प्रक्रिया में इसका लाभ लेने की कोशिश कर रही हैं।
16 लोगों को नियम विरुद्ध तरीके से बनाया प्रोफेसर
कालेज प्रबंधन पर आरोप है कि वो अपने चहेते लोगों को उच्च पद दे रहे हैं। इसमें कुल 16 अपात्र स्टाफ नर्स है जिन्हें नियम विरुद्ध तरीके से प्रभारी प्राचार्य, प्रभारी उप प्राचार्य और प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर का लाभ दिया गया। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन इन्हें संरक्षण दे रहा है नियुक्ति की जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। इन सब में डायरेक्टर हेल्थ शुक्ला, हमीदिया नोडल अधिकारी बाजपेयी और संविदा एनएचएम बाबू सुश्री ज्वाला सिंह जो डायरेक्टर हेल्थ में पदस्थ है इनके नाम शामिल है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?