हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद बढ़ा तनाव, इस्राइल के सैन्य ठिकाने पर हिजबुल्ला का रॉकेट हमला
हिजबुल्लाह ने इस्राइल के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर रॉकेट दागे। हिजबुल्ला ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सैन्य ठिकानों को तबाह करने के लिए रॉकेट दागे गए। वहीं इस्राइली रक्षा बलों के मुताबिक रॉकेट खुले क्षेत्र में गिरे। इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ।
तेल अवीव (आरएनआई) हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है। अब ईरान समर्थित हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्राइल के लेबनान इलाके में सैन्य ठिकाने पर 30 रॉकेट दागे। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से इस्राइल को ईरान की ओर से हमला होने का खतरा है। अब हिजबुल्लाह ने इस्राइल के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर रॉकेट दागे। हिजबुल्ला ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सैन्य ठिकानों को तबाह करने के लिए रॉकेट दागे गए। वहीं इस्राइली रक्षा बलों के मुताबिक रॉकेट खुले क्षेत्र में गिरे। इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ।
हमले के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की। उन्होंने कहा कि इस्राइल की मदद के लिए दो जहाज और पनडुब्बी को तैनात करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अब्राहम लिंकन स्ट्राइक गुप को भी क्षेत्र में तैनाती तेज करने के लिए कहा गया है। इस्राइली रक्षा मंत्री ने कहा कि ईरान इस्राइल के खिलाफ बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। इस पर अमेरिका ने उसको रक्षा का आश्वासन दिया है।
बीते दिनों ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। वहीं उससे कुछ घंटे पहले ही बेरूत में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया गया था। दोनों हत्याओं का आरोप इस्राइल पर लगा। हानिया की तेहरान में हत्या से नाराज ईरान ने इस्राइल पर हमले की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ हिजबुल्ला भी स्टाइल पर लगातार हमले कर रहा है। ऐसे में आशंका है कि इस्राइल पर ईरान, हिजबुल्ला की तरफ से इस्राइल पर जल्द ही हमला किया जा सकता है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुश्मन देशों को धमकी देते हुए कहा कि जो भी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?