'हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़े थे, लेकिन आपके...', वोट जिहाद के बयान पर फडणवीस पर गरजे ओवैसी
एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने दावा किया कि 'धर्मयुद्ध-जिहाद' की टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट, जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया। आपने विधायकों को खरीदा क्या हम आपको चोर कहें।
मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही। वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज होती जा रही है। अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ‘वोट जिहाद-धर्मयुद्ध’ संबंधी टिप्पणी को लेकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि फडणवीस के (वैचारिक) पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के बजाय उन्हें प्रेम पत्र लिखे थे। ओवैसी ने ऐसी टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग से भी सवाल किया।
ओवैसी ने एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील (औरंगाबाद पूर्व) और नासिर सिद्दीकी (औरंगाबाद मध्य) के समर्थन में छत्रपति संभाजीनगर के जिंसी इलाके में एक रैली को रविवार को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा विविधता की भावना के खिलाफ है।
फडणवीस ने शनिवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र में 'वोट जिहाद' शुरू हो गया है और इसका मुकाबला वोट के 'धर्मयुद्ध' से किया जाना चाहिए। उन्होंने धुले लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की मामूली हार का उल्लेख किया था।
अब उपमुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, 'हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस एक साथ मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते।
ओवैसी ने दावा किया कि 'धर्मयुद्ध-जिहाद' की टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में वोट, जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया? आपने विधायकों को खरीदा; क्या हम आपको चोर कहें? फडणवीस जहां वोट जिहाद की बात करते हैं, वहीं उनके नायक अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिख रहे थे, जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों से कोई समझौता नहीं किया।’
उन्होंने कहा, ‘हमने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का तरीका बताया। जब उन्हें (भाजपा को) मालेगांव में (लोकसभा चुनाव के दौरान) वोट नहीं मिले तो उन्होंने (फडणवीस) वोट जिहाद की बात की। जब उन्हें वोट नहीं मिलते, तो वे इसे जिहाद कहते हैं। वे अयोध्या में हार गए। ऐसा कैसे हुआ?’
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?