सुलतानपुर: हनुमान जन्मोत्सव पर बिजेथुआ महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

Oct 20, 2024 - 20:07
Oct 20, 2024 - 20:07
 0  729
सुलतानपुर: हनुमान जन्मोत्सव पर बिजेथुआ महोत्सव को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

सुलतानपुर (आरएनआई) कादीपुर क्षेत्र के पावन धाम बिजेथुआ महाबीरन में प्रकट्य दक्षिणमुखी हनुमान जी के जन्मोत्सव पर 6 दिवसीय आयोजित होने वाला बिजेथुआ महोत्सव को लेकर कार्यक्रम  संयोजक विवेक तिवारी के आवास पर पत्रकारों व क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ तैयारी बैठक आयोजित हुई।

सत्या माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हनुमान भक्त विवेक तिवारी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर आगामी 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक 6 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 6 दिवसीय तय कार्यक्रम अन्तर्गत श्री तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी मध्यान्ह 3 बजे से सांयकाल 6 बजे तक शहनुमान जी की विशेष कथा का रसपान करायेंगे। इन दिनों रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन वादन के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखने वाले कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया जायेगा। दिनांक 30 अक्टूबर को सांयकाल 7 बजे से भक्ति संगीत के विश्वविख्यात भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा एवं सुरेश शुक्ल हनुमान जी के सानिध्य में अपनी  भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। विवेक तिवारी ने कहा कि 25 अक्टूबर को स्वामी रामभद्राचार्य जी को सुबह दस बजे ढकवा बाजार से स्वागत कर शोभायात्रा के साथ महाराज जी को सूरापुर होते हुए बिजेथुआ महाबीरन धाम लाया जायेगा। कथा प्रारम्भ होने से पहले महराज जी के साथ 1008 मातृ-शक्तियों के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी और पूजन अर्चन उपरान्त कथा प्रारम्भ हो जायेगी।आज आप सबके माध्यम से हम अपील करते हैं कि हनुमान जी के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु जन आए और इस शानदार आयोजन के साक्षी बने।

इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक हम नहीं स्वयं हनुमान जी हैं हम तो मात्र एक निमित्त मात्र है।यह हनुमान जी की ही कृपा है कि आज अपने क्षेत्र में आप सबके सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति, राजनीतिक दल या संगठन का नहीं है यह कार्यक्रम स्वयं विजेथुआ वाले हनुमान जी का है। कार्यक्रम में सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। आज आयोजित इस तैयारी बैठक में कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर श्रवण मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रितेश जी, जिला कार्यवाह शरद, वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र, करौदीकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र, भाजपा कादीपुर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, संदीप चौधरी, हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पांडे, डॉक्टर सुरेंद्र तिवारी, रितेश दुबे, मंडल अध्यक्ष विक्की वर्मा, मनोज तिवारी, अरविन्द पाण्डेय, राम विनय सिंह प्रेम प्रकाश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow