स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर किसान सम्मान दिवस का किया गया आयोजन
हरदोई (आरएनआई)जनपद में आज स्व० चौधरी चरण सिंह, भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषक सभागार, निकट बिलग्राम चुंगी, हरदोई में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी, हरदोई द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का भी जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं किसानों के साथ अवलोकन किया गया। सर्वप्रथम किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, मंगला प्रसाद सिंह ने सबसे पहले भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह की जयन्ती पर श्री चौधरी जी के चित्र पर माल्यापर्ण अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिलाधिकारी द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि श्री चौधरी जी किसानों के लिए मसीहा थे और उन्होने किसानों की परेशानियों को समझते हुए उनकी आय बढ़ाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि किसान भाई वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने के साथ सरकार की मंशानुसार खेती में विविधता लाते हुए वर्तमान की उन्नतशील प्रजातियों की खेती करें और इसके साथ ही फल, फूल एवं सब्जी की खेती के साथ-साथ पशु पालन कर अपनी आय दोगुनी करें। उन्होने किसानों से अपील की कि वह गौ आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाकर रसायन मुक्त खाद्यान, सब्जी एवं फल आदि पैदा कर बाजार में अधिक मूल्य प्राप्त कर सकते है। उन्होने किसानों को यह भी बताया कि जनपद में स्थापित 04 चीनी मिलों के क्रय केन्द्रों पर गन्नें की खरीद सुगमतापूर्वक हो रही है। इसी तरह धान के क्रय केन्द्रों पर भी कृषकों के धान की खरीद की जा रही है। उन्होने यह भी अवगत कराया कि विगत एक वर्ष में 150 नई गौशालायें स्थापित कर निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित कराया है और गौशालाओं की निगरानी के लिए सी०सी०टी०वी० कैमरे भी लगवायें गये है। उक्त किसान सम्मान दिवस में आये किसानों ने विभागों से सम्बन्धित समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के तत्काल निकारण हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयी सभी सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाया जाये और जिन तहसील एवं ब्लाक में सिंचाई, विद्युत आदि की समस्याएं हैं उन्हें ठीक कराया जाये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर फसल उत्पादन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषि विभाग के 08 किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह विकास खण्ड स्तर पर कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विभाग से 19, उद्यान विभाग से 19, गन्ना विभाग से 19, पशुपालन विभाग से 19 एवं मत्स्य विभाग से 07 किसानों को प्रशास्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कृषक उत्पादक संघ सिलवारी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० ग्राम सिलवारी, विकास खण्ड भरखनी को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु एवं श्री मनोज कुमार पुत्र श्री शिवसरन नि० ग्राम टोलवा आटदानपुर विकास खण्ड हरियावां को कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु ट्रैक्टर की चाभी वितरित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री सौम्या गुरूरानी ने कहा कि किसान जनपद में होने वाली किसान गोष्ठी मेला एवं किसान दिवस जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर खेती की नवीन तकनीकियों की जानकारी प्राप्त करें और प्रगतिशील किसान भाईयों से सम्पर्क कर उनसे भी उन्नति खेती करने की जानकारी लेने के साथ-साथ कृषि से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर तत्काल कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करें। डा० नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई के वैज्ञानिक डा० डी०बी० सिंह ने किसानों को सब्जी की फलस और तिलहनी फसलों की खेती करने की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र, सण्डीला के वैज्ञानिक डा० पंकज नौटियाल द्वारा किसानों को फलों की खेती की जानकारी दी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ए०के० सिंह ने किसानों को पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। संजय सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, हरदोई ने किसानों को फसल के साथ सहफसल के रूप में तिलहनी और दलहनी फसलों की खेती की जानाकरी दी। उक्त अवसर नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजनान्तर्गत तिलहन मेला आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई एवं सण्डीला के वैज्ञानिकों, ने तिलहनी फसलों की खेती के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए नर्सरी की तैयारी, रौपाई, खाद एवं उर्वरक, कीट, रोग एवं खरपतवार प्रबन्धन के बारे किसानों को जानकारी प्रदान की गयीं। रबी फसलों में बीज उपचार, सिंचाई प्रबन्धन के बारे जानकारी प्रदान करते हुए यह भी बताया कि कृषक भाई अपने खेतों में दलहनी एवं तिलहनी फसलों की बुवाई अवश्य करें।
उक्त कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, के०वी०के० वैज्ञानिक, भूमि संरक्षण अधिकरी प्रथम/द्वितीय, हरदोई, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण और भारी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?