स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्टफोन
कछौना, हरदोई( आरएनआई)शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तिकरण योगना के अन्तर्गत कछौना के एस०एम०डी० पटेल महाविद्यालय पतसेनी कछौना व छेदालाल महाविद्यालय गौसगंज में मुख्य अतिथि गण द्वारा विद्यार्थियों को स्मार्टफोन निःशुल्क उपलब्ध कराये गये। विद्यार्थी स्मार्टफोन पाकर गदगद हो गये। सरकार के इस कदम की सभी सराहना कर रहे हैं। कछौना के एस०एम०डी० परेल महाविद्यालय पतसेनी कछौना में मुख्य अतिपि ब्लॉक प्रमुख रामश्री के हाथों विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराएं गए। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गपी । मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामश्री ने बताया शासन की मंशा हैं युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करना है। वर्तमान शिक्षा में तकनीकी ज्ञान की नितांत आवश्पकता है। जिससे विषय ज्ञान व देश दुनिया की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सर्वांगीण विकास होता है। इससे विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की नींव मजबूत होती है। मुख्य अतिथि गणों द्वारा विद्यार्थी स्मार्टफोन पाकर चेहरों पर खुशी दौड गई। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक बाबू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, वैभव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी लघुसिंचाई अवर अभियंता अशोक पाल, एस०एम०डी० पटेल महाविद्यालय के प्रबंधक डा० शिवराज सिंह पटेल, नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार अनुपमा वर्मा, राजस्वकर्मी अनूप शुक्ला, विजय सिहं, अनूप सिंह, उमेश सिहं, प्रदीप गौतम, संचालक कछौना गैस एजेंसी, आलोक राठौर, सभासद विनीत लाला, सिद्धपाल, महामंत्री भाजपा शिवम् मिश्रा, युवा नेता सनोज राठौर, श्रीश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पति अमर नाथ उर्फ गुड्डू आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?