स्वामी विवेकानंद के विचार विश्व बंधुत्व पर आधारित: जिलाधिकारी
![स्वामी विवेकानंद के विचार विश्व बंधुत्व पर आधारित: जिलाधिकारी](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6783c2f78cf28.jpg)
हरदोई (आरएनआई)आज देश के महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जनपद में स्वामी विवेकानंद को याद किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महापुरुष को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। हमें उनके विचारों पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। उनके विचारों में विश्व बंधुत्व की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। माल्यार्पण के उपरांत उन्होंने नाजिर को निर्देश दिए कि परिसर की नियमित सफाई करायी जाये। मूर्ति के ऊपर छतरी लगवाई जाये। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)