स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर अधीर रंजन का बयान, बोले- किसी को महिला पर हमले का अधिकार नहीं
पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रमुख ने शनिवार को स्वाति मालीवाल मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले की जांच सख्ती से होनी चाहिए। किसी को भी महिलाओं पर हमला करने का अधिकार नहीं है।
नई दिल्ली (आरएनआई) पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रमुख ने शनिवार को स्वाति मालीवाल मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले की जांच सख्ती से होनी चाहिए। किसी को भी महिलाओं पर हमला करने का अधिकार नहीं है।
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने 16 अप्रैल को कहा था कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ वे हमेशा खड़ी हैं। उन्होंने कहा था कि वह महिला चाहे किसी भी पार्टी की हो यदि उसके साथ किसी प्रकार का अत्याचार हो रहा है, वे और कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी रहेंगी। इसके बाद अब पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने भी स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी सांसद, विधायक, नेता या कोई भी व्यक्ति हो उसे महिला पर मारपीट करने या उसपर हमला करने का अधिकार नहीं है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी इंडिया गुट में भागीदार हैं। उनके बीच दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में सीट बंटवारे का समझौता है।
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में जांच तेज हुई। दिल्ली पुलिस फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। आवास से कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर रिकॉर्डिंग एकत्र की। इस बात की भी जांच की जाएगी कि फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। वहीं आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर लगे क्लोज-सर्किट टेलीविजन कैमरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार शाम को एक्स पर पोस्ट किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?