स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है:- अजीत सिंह बब्बन

Jan 30, 2024 - 16:35
Jan 30, 2024 - 16:47
 0  486
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है:- अजीत सिंह बब्बन

हरदोई (आरएनआई)जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, हरदोई के कार्यालय में आज विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरण का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में अजीत सिंह बब्बन ने 50 प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं उन्नत किस्म की निशुल्क टूलकिटों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री बब्बन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्राप्त किटों के माध्यम से व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम् मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के माध्यम से बैंको से ऋण उपलब्ध कराकर एवं सब्सिडी देकर उद्यम स्थापना एवं स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। वही छोटे-छोटे व परम्परागत कार्यों से जुड़े कामगार/कारीगरों को प्रोत्साहित करने के साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना, अनुसूचित जाति जनजाति सब प्लान प्रशिक्षण योजना एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना के माध्यम से उनके कौशल को निखारा जा रहा है, साथ ही टूलकिट में आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें बाजार माँग के अनुसार दक्ष बनाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष श्री अजीत सिंह बब्बन ने अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उपायुक्त उद्योग श्री दुर्गेश कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जनपद को वर्ष 2023-24 में 1050 लक्ष्य के सापेक्ष ट्रेड- दर्जी, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, नाई, हलवाई, टोकरी बुनकर, मोची, कुम्हार में इत्यादि में लाभार्थियों के चयन/प्रशिक्षण का लक्ष्य मिला था। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत संख्या में लाभार्थियों का चयन करते हुए शासन द्वारा नामित संस्था से उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। शासन से टूलकिट कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। चरणवार ढंग से टूलकिट का वितरण प्रारम्भ करा दिया गया है एवं समस्त लाभार्थियों के खाते में मानदेय व कोलेटरल फी आऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इच्छुक लाभार्थी अपने व्यवसाय को बढ़ाने हेतु बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)