स्वतंन्त्रता सेनानी स्व0 जयदेव कपूर के परिवार से मिलकर भावुक हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
![स्वतंन्त्रता सेनानी स्व0 जयदेव कपूर के परिवार से मिलकर भावुक हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक](https://www.rni.news/uploads/images/202311/image_870x_654e1cc9c629a.jpg)
स्वतंन्त्रता सेनानी स्व0 जयदेव कपूर के परिवार से मिलकर भावुक हुये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
हरदोई (आरएनआई)आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने आज धनतेरस के दिन स्वतंन्त्रता सेनानी स्व0 जयदेव कपूर के परिवार से मुलाकात की तथा परिवार को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनायें दी। उन्होंने स्व0 जयदेव कपूर के पुत्र संजय कपूर को शाल ओढाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। संजय कपूर व उनके पुत्र सुयश कपूर ने स्वतंत्रता सेनानी के संबध्ंा मे अपने स्मरणों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ साझा किया। संस्मरणों को सुनकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक काफी भावुक नजर आये। उन्होंने शहीद भगत सिंह के बूटों को भी दिखाया, जो दिल्ल्ी ऐसेम्बली काण्ड से पूर्व शहीद भगत सिंह ने पहने हुये थे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्व0 जयदेव कपूर जैसे वीरों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है, तथा शहीदों की निशानियां हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर है। शहीद के परिवार ने जिलाधिकारी के समक्ष घर के सामने की मुख्य सड़क बनवाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। शहीद के परिवार ने स्व0 जयदेव कपूर की मूर्ती स्थापित करवाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही जल्द सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रशांत तिवारी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)